आमिर खान के पास एक नहीं, पूरी 10 फिल्में लाइन में हैं! पूरी लिस्ट देखो

आमिर खान

आमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ के बाद 10 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। देखिए पूरी लिस्ट और जानिए किस डायरेक्टर के साथ क्या प्लान है?

आमिर खान आने वाली फिल्मो के बारे में बातचीत

आमिर खान अपनी दो बड़ी फिल्मों
आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर

आमिर खान अपनी दो बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में है पहली है, सितारे जमीन पर जो 20 जून को रिलीज होगी और दूसरी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक जिसकी शूटिंग सितारे जमीन पर की रिलीज़ के बाद शुरू होगी मगर बड़ी खबर यह है कि जब दादा साहेब पालके पर रिसर्च की जा रही थी उस दौरान आमिर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्हें कुल आठ फिल्में ऑफर हुई इन सबकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद आमिर ने राजकुमारी ईरानी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म साइन की जो फिल्में उन्हें ऑफर हुई उनमें कुछ कमाऊ फिल्मों के सीक्वल है और कुछ नए प्रोजेक्ट्स हैं आइए बताते हैं

कौन सी है, वो दस फिल्में जो आने वाली हैं

पहली और दूसरी

चार दिन की जिंदगी, अंदाज अपना-अपना के बाद राजकुमार संतोषी और आमिर खान की जोड़ी चार दिन की जिंदगी से स्क्रीन पर वापसी कर सकती है मगर ये कॉमेडी फिल्म नहीं होगी। हाल ही में अंदाज अपना-अपना को रिलीज किया गया था बाकी उसके सीक्वल को लेकर बहुत बार-बार उठती रही खुद आमिर भी इस फिल्म को कंफर्म कर चुके हैं अब नई रिपोर्ट के मुताबिक ये राजकुमार संतोषी के साथ मिलकर अंदाज अपना-अपना टू की स्क्रिप्ट डेवलप कर रहे हैं।

तीसरी

उज्जवल निकम की बायोपिक जिससे आमिर खान का नाम लंबे समय तक जुड़ता रहा बीच में खबर आई कि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी और राजकुमार राव इसे करने वाले हैं हालांकि आमिर इस फिल्म को दिनेश विजान के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

चौथी

राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म आमिर और राकेश ने रंग दे बसंती में साथ काम किया था हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिर से कोलैबोरेट कर सकते हैं।

पांचवी

किशोर कुमार की बायोपिक कुछ दिन पहले एयरपोर्ट में आमिर खान की एक फोटो आई थी यहां उनके हाथ में किशोर कुमार की बायोग्राफी थी बताया गया कि वह किशोरकुमार की बायोपिक करने वाले हैं इसे अनुराग बासू डायरेक्ट करेंगे।

छठवीं

गुलशन कुमार की बायोपिक बीते कई सालों से आमिरखान का नाम गुलशन कुमार की बायोपिक से भी जुड़ता रहा इसे तुषार हीरा नंदानी डायरेक्ट करने वाले हैं हाल ही में आमिर तुषार और भूषण कुमार ने इस सिलसिले में मीटिंग भी की साथ ही है।

सातवीं

पीके 2 आमिर खान, हिरानी और अभिजात जोशी ने पीके 2 को लेकर कुछ आइडियाज पर बातचीत की है मेकर्स काप्लान है कि सीक्वल में आमिर और रणबीर कपूर हो सकते हैं रणबीर के साथ भी यह आईडिया साझा किया गया था और वह भी इसके लिए उत्साहित हैं।

आठवीं

इस लिस्ट में आठवीं है, सुपर हीरो फिल्म आमिर लोकेश कनकराज की फिल्म कुली में कैमियो करने वाले हैं इसी दौरान यह खबर आई कि वह लोकेश की सुपर हीरो फिल्म भी लीड कर सकते हैं बताया जा रहा है, कि एक ऐसे सुपर हीरो की कहानी होगी जिसका एक हाथ मेटल का है यह फिल्म 2027 में फ्लोर पर जाएगी।

नवमीं

इनके अलावा आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को भी बनाना चाहते हैं उन्होंने इशारा किया कि वो महाभारत के बाद सिनेमा से रिटायर हो सकते हैं।

दसवीं

आमिर खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर काफी बिजी हैं, जो 20 जून को रिलीज़ होने वाली है। वो इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं और इसे हिट कराने के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने बताया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ के बाद उनके पास करीब दस बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनमें वो बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों तरह से काम करेंगे। इनमें से कुछ फिल्में स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं, तो कुछ प्री-प्रोडक्शन में हैं।

अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो इस YOU TUBE लिंक पर क्लिक कर लेना ।

आमिर खान की सितारे जमीन पर ट्रेलर रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *