ऋतिक और एनटीआर की वॉर 2 थिएटर राइट्स के लिए साउथ में मारामारी

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्‍म वॉर 2 लगातार खबरों में बनी हुई है। नॉर्थ और साउथ के दो सुपरस्‍टार्स के साथ आने से ऑडियंस की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं और इसका नतीजा यह हुआ कि मार्केट में फिल्‍म के बज़ को देखते हुए खरीददार बड़ी से बड़ी रकम चुकाने को तैयार है। और अगर हालिया रिपोर्टस की मानें तो वॉर 2 ने 100 करोड़ से अपना प्री रिलीज बिजनेस शुरू भी कर दिया है।

वॉर 2 में ऋतिक तो थे ही जो नॉर्थके दर्शक खींचेगें मगर एनटीआर जूनियर के फिल्‍म से जुड़ने से साउथ में भी फिल्‍म की डिमांड बढ़ गई है। वन टू थ्री तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक टॉलीवुड के बड़े नाम इसके डिस्ट्रीब्‍यूशन राइट्स खरीदने के लिए बड़ी कीमत देने को तैयार है। नागामसी और सुनीलनारंग जैसे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स इनमें शामिल है। दोनों वारॅ 2 के राइट्स खरीदना चाहते है। यह दोनों लोग कई ब्‍लॉकबस्‍टर तेलुगु फिल्‍में डिस्ट्रीब्‍यूट कर चुके है।

वॉर 2 के तेलुगु वर्जन

सूत्रों का मानना है कि वॉर 2 के तेलुगु वर्जन के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन राइटसे ही 85 से 120 करोड़ की कमाई की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि वॉर 2 एक हाई ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म है जिसके लिए मेकर्स ने तगडे एक्‍शन सेट पीस तैयार किए है। ऋतिक ने इसके लिए स्‍पेशल ट्रेनिंग ली थी। ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक जबरदस्‍त डांस नंबर भी इस फिल्‍म में शामिल रहेगा। वॉर 2 साल 2019 में आई फिल्‍म वॉर का सीक्‍वल है। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्‍टर कर रहे है। वॉर में टाइगर श्रॉफ विलेन थे। वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिवरोल में नजर आएगे।

ऐसी खबरें है। जूनियर एनटीआर इस फिल्‍म से अपना हिंदी सिनेमा डेब्‍यू करने जा रहे है। मगर क्लेश यह है कि उसी हफ्ते रजनीकांत की कुली भी सिनेमाघरों में लग रही है। जिसे लोकेश कनकराज ने डायरेक्‍ट किया है। इस फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन और अमिर खान जैसे एक्टर्स काम कर रहे है। इस बड़े क्‍लैश के तौर पर इसको देखा जा रहा है क्‍योंकि एनटीआर को स्‍पाई यूनिवर्स में इसलिए लाया गया है। ताकि इस फ्रेंचाइज की पैट साउथ में भी बने। मगर रजनीकांत की कुली की वजह से मेकर्स का यह दाव उल्‍टा पड़ सकताहै।

कियारा आडवाणी भी इस फिल्‍म में होगी। खबरें हैं कि वॉर 2 और कुली दोनों ही 14 अगस्‍त को रिलीज होगी । अब देखना होगा कि कोई फिल्‍म आगे पीछे होती है या दोनों फिल्‍में एक ही दिन रिलीज हो जाती है। अगर 14 अगस्‍त को इन दोनों फिल्‍मों का क्लैश होता है तो किसी एक फिल्‍म को नुकसान होना तय है क्‍योंकि साउथ में रजनीकांत के स्‍टारडम के सामने टिक पाना फिलहाल तो किसी की बस की बात नहीं है। मगर नॉर्थ में ऋतिक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, साथ ही आरआरआर के बाद एनटीआर जूनियर की पहचान भी नॉर्थ बेल्‍ट में मजबूत हुई है।

ऐसे में यह तो तय है कि वॉर 2को नॉर्थ इंडिया में बड़ी ओपनिंग लगेगी और साउथ इंडिया में कुली को इनमें से जिस भी फिल्‍म को कंटेट क्लिक होगा उसे ही देश भर में देख जाएगा। वॉर 2 के बाद ऋतिक क्रिश 4 बढेगे।यह उनका डायरेक्‍टोरियल डेब्‍यू भी है। इसमें वो ट्रिपल रोज में नजर आ सकते हैं खबरें है कि क्रिश 4 की कहानी टाइम ट्रैवल के कांसेप्‍ट पर बेस्‍ड होगी। ओरिजिनल फिल्‍म यानी कि कोई मिल गया के सारे किरदार इसमें नजर आएगे।

वह एलियन जादू रोहि मेहर,प्रिंयका चोपड़ा , प्रीति ,रेख यह सब लोग इस फिल्‍म में नजर आने वाले है। यह सभी फिल्‍म के अलग- अलग टाइमलाइंस में दिखेंगे। मेकर्सइ से इंटरनेशनल सुपर हीरों फिल्‍म के तौर पर बनाने जा रहे है। यशराज फिल्‍म इसे 2026 की पहली तिमाही में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी में है। क्रिश 4 का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है। आपकी इस पर क्‍या राय हैं कमेंट सेक्‍शन में बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *