ऋतिक रोशन की वॉर 2 में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं वहीं ऋतिक भी साउथ के सिनेमा में अपना खाता खोलने की तैयारी में है खबर है कि केजीएफ, कांतारा और सलार जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी Hombale films ने अगली पैन इंडिया फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को लीड रोल में साइन कर लिय है। यह फिल्म किस तरह की होगी, कब शुरू होगी कास्ट क्या होगी यह सब फिलहाल टॉप सीक्रेट रखा गया है मगर यह तो तय है कि ऋतिक साउथ के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
Hombale films और ऋतिक रोशन का बड़ा कोलैबोरेशन
Hombale films ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ऋतिक रोशन के साथ फिल्म करने की बात को कंफर्म किया है। होबाली फिल्मस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा

सब उन्हें ग्रीक गॉउ बुलाते हैं, उन्होंने दिलों पर राज किया है। दायरों को तोड़ा है और वो क्या हैं ये हम सब देख रहे हैं हम बड़े गर्व से होमबाले फैमिली के साथ इस कौलेबरेशन के लिए ऋतिक का स्वागत करते हैं। एक कहानी जो धैर्य,शान और वैभव से भरी है, वो सामने आने वाली है। जहां इंटेंसिटी और इमैजिनेशन का मिलन होगा बिग बैंग की शुरू आत हो चुकी हैं।
फैंस के रिएक्शन और डायरेक्टर की डिमांड

Hombale films ने अपने सोशल अकाउंट पर इस कोलैब की पोस्ट डाली ही थी कि फैंस का तांता लग गया कॉमन सेक्शंस कॉम्प्लीमेंट्स और फैंस के उत्साह से लबरेज हो गया लोगों ने ऋतिक को पावर हाउस बताते हुए कुछ डायरेक्टर्स के नाम तक रेकमेंड कर दिए प्रशांत नील का नाम इसमें टॉप पर है 2022 के केजीएफ की रिलीज के बाद से ही ऐसी खबरें थी कि ऋतिक Hombale films के साथ कोलैबोरेट करने वाले हैं।
क्या ऋतिक बनेंगे KGF यूनिवर्स का हिस्सा?
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर केजीएफ 2 का ट्रेलर लांच किया था तब यश ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि वह चाहेंगे कि ऋतिक भी केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा बने उन्होंने Hombale films को टैग करके यह भी कहा था कि उन्हें और ऋतिक को किसी फिल्म में साथ कास्ट करना चाहिए। तब ऐसी संभावना जताई भी जा रही थी कि ऋतिक केजीएफ 3 का हिस्सा हो सकते हैं मगर फिलहाल तो केजीएफ 3 बनती नजर नही आ रही है, क्योंकि यश टॉक्सिक और रामायण में व्यस्त है इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि Hombale films ऋतिक को लेकर एक स्टैंंड अलोन प्रोजेक्ट होगी। जिसे सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बताया जा रहा हैं।
ऋतिक का शेड्यूल आगे की प्लानिंग
वर्तमान में ऋतिक रोशन इन दिनों वॉर 2 में बिजी है फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बस ऋतिक और एनटीआर जूनियर के साथ एक गाने की शूटिंग बाकी है यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है इसके बाद ऋतिक कृष 4 पर जुटेंगे जिसे राकेश रोशन और यशराज फिल्म मिलकर प्रोड्यूस करेगें। इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ ऋतिक इसे डायरेक्ट भी करेंगे इस सबके बीच वो होमबाले वाली फिल्म कब करेंगे। यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब समय ही दे पाएगा।
अब देखना यह है कि Hombale films वाली ये मेगा पैन इंडिया फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी। लेकिन इतना तय ळै कि यह फिल्म साउथ और बॉलीवुड के मेल का एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं।
FAQs
क्या ऋतिक रोशन वाकई साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे है?
हां, Hombale films के साथ यह ऋतिक की पहली साउथ-बेस्ड पैन इंडिया फिल्म होगी।
क्या ऋतिक केजीएफ 3 का हिस्सा बनेंगे?
अभी तक केजीएफ 3 की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है और यश अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए यह एक नई स्टैंउ अलोन फिल्म होगी।
इस फिल्म का डायरेक्शन कौन करेगा?
अभी तक डायरेक्टर का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशांत नील को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म के शेड्यूल और रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई हैं।