1. Jatt
हर कोई बोल रहा था 2024 बॉलीवुड के लिए काफी खराब रहा है। एक तरफ कंटेंट, दूसरी तरफ कलेक्शन, दोनों में बेइज्जती का हिसाब रहा है। बड़े एक्टर्स, बड़े बजट लेकिन छोटा ऑडियंस धीरे-धीरे सबको डराने लगा। ऐसा सपना जिसमें थिएटर के बाहर ताला लटक रहा था। लेकिन फिर आता है 2025 जिसके बाद 2024 भी सबको अच्छा लगने लग जाता है। क्योंकि सिंकदर नादानिया ने इज्जत लुटाई तो बेबी जॉन देवा जैसी रिमेक्स पब्लिक देखने नहीं आई। फिर आता है अप्रैल का महीना। ऐसे एक्टर का कमबैक हुआ जिसको बॉलीवुड ने जीरो सपोर्ट किया।

उल्टा उनके बचे हुए करियर में क्वेश्चन मार्क लगा दिया। द सनी देओल जिनकी फिल्म गदर 2 का क्रेडिट खुद उनसे छीन लिया जाता है। 7 करोड़ बजट में 700 करोड़ का रीजन सिर्फ गदर के पीछे लिखा पार्ट 2 को दिया जाता है। लेकिन जिसने जाट को देखा वो असली गेम समझ गया। गदर 2 में सनी देओल के बिना मान लो 700 के पीछे से एक जीरो अपने आप हट गया। कमाल का स्क्रीन प्रेजेंस था। डायलॉग में वजन था। हीरो के सामने टक्कर का विलेन था और फिल्म के क्लाइमेक्स में बॉर्डर का जोरदार रेफरेंस था।
फिल्म को बनाने में पूरे100 करोड़ का खर्चा आया और टोटल वर्ल्ड वाइड पूरी दुनिया में इसने 118 करोड़ का कलेक्शन कमाया। लेकिन एक फैसला जिसने हर किसी को चौंकाया जब जाट पार्ट 2 का अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से अचानक बाहर आया।
2. Kesari chapter 2
इतना कॉन्फिडेंस सनी देओल ब्रांड में इसने हेटर्स का मुहं परमानेंट बंद करवाया और जाके देख लो पांचवें हफ्ते में भी फिल्म का मीटर कोई रोक नहीं पाया। इसके बाद आती है केसरी चैप्टर 2 एक ऐसे एक्टर के साथ जिन पे इल्जाम है खुद अपनी फिल्म को डुबाने का इतना फिल्म का बजट नहीं होता जितना इनको फिल्म में लाने में खर्च होता है। अक्षय कुमार और उनका रोलर कोस्टर जैसा करियर आज तक कोई ढंग से समझ नहीं पाया एक तरफ पैसा आता है तो इज्जत नहीं मिलती और जब इज्जत आती है तो पब्ल्कि फिल्म देखने नहीं जाती है लेकिन एक बात ऐसी है जिस में हर बार ताली बजती है अक्षय की फिल्म को देखना मतलब हर बार थिएटर में कुछ नया सीखना हर फिलम पिछली वाली से एकदम अलग होती है। केसरी 2 ने शायद पैसा उतना नहीं कमाया जितना लोगों ने सोचा था।

लेकिन हां, फिल्म ने नाम बहुत कमाया है। विदेश में अंग्रेजों का सर शर्म से नीचे झुकाया है। केसरी 2 का सब्जेक्ट दमदार है। उसमें काम करने वाले एक्टर्स का काम असरदार है और फिल्म की एंडिंग देखते वक्त हर किसी के मन में उठ रहे सवाल लगातारहै। 150 करोड़ बजट बताते हैं फिल्म का और टोटल कलेक्शन अभी इस वक्त 137 करोड़ तक पहुंच पाया है। एक अच्छी फिल्म को खुद पब्लिक ने इंसाफ नहीं दिलाया है। और अगर बात पैसों की ही है तो भैया एक तीसरी फिल्म अभी मई में ही रिलीज हुई है जिसका कंटेंट जीरो है लेकिन कलेक्शन सुपर हीरो है।
3. Raid 2
रेड 2 जिसने सच में ऑडियसं पर रेड मार दी है। ऑनेस्टली पार्ट वन जैसा कुछ खास नहीं था। फिल्म की कहानी में 1 परसेंट दम नहीं था। रितेश को हटाओगे तो फिल्म में कुछ भी नया नहीं पाओंगे । लेकिन अजय देवगन और फैमिली सिनेमा इससे पीछा कैसे छुड़ाओगे जब जब यह एक्टर अपने परिवार का बचाता है रिव्यूज गए तेल लेने, कंटेंट गया भाड़ में, फैमिली ऑडियंस खुद अजय देवगन का परिवार बनके थिएटर पहुंच जात है। ऐसे टाइम में जब हर कोई अपनी फिल्म की रिलीज कैंसिल कर रहा है या फिर ट्रैलर रिलीज करने से डर रहा है।

अजय देवगन का सिनेमा दूसरे हफ्ते में 12 करोड़ का बिजनेस कर रहा है। रेड 2 का असली बजट सिर्फ इस फिल्म का बनाने वाले लोग जानते है। लेकिन 50 से 60 करोड़का नंबर काफी पॉपुलर है। जिसमें शायद अजय देवगन की फीस को शामिल नहीं किया गया है। फिल्म 12 दिनों में वर्ल्ड वाइड 160 करोड़ पार कर चुकी है। और अपने अगले मिशन 200 करोड़ की तरफ बिना रूके आगे बढ़ चुकी है। छावा के बाद बॉलीवुड को इस साल की अगली क्लीन सुपरहिट फिल्म ऑलरेडी मिल चुकी है और बिना मांगे ही अजय देवगन को पूरे बॉलीवुड की रिस्पेक्ट मिल चुकी है।

अब कुछ ऐसा बताउं जिसको सुनते ही आपको एक बार कानों पर यकीन नहीं होगा। डूबती हुई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने 30 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। 67 के सनी देओल, 57 के है अक्षय कुमार और 56 में अजय देवगन आज भी रेड मार रहे है। जबकि बॉलीवुड के नए एक्टर्स सिर्फ झक मार रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि घड़ी की सुई सच में उल्टी चल रही है। 20 साल पुराने एक्टर्स की एक्टर्स की फिल्मों दबा के कमाई कर रही है। अमिताभ सर ने तो सिर्फ बोला था इन तीनों ने सच में साबित कर दिया बुड्ढा होगा तेरा बाप। अब सच बताओ जाट वर्सेसकेसरी 2 वर्सेस रेड 2 कौन सी है वो फिल्म जो आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी है