परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी, अंदर की कहानी और लीगल पेंच

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी इस सवाल पर कई अटकलें कई अंदाजे लगाए गए मगर अब जाकर परेश रावल ने वो वजह बताई है जिसके चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ी परेश रावल का कहना है कि उन्होंने सिर्फ भरोसे पर टर्न शीट साइड कर ली थी मगर प्रोमो शूट होने तक भी ना तो उन्हें स्क्रिप्ट दी गई ना ही प्रोडक्शन शेड्यूल बताया गया यहां तक कि फ्रेचांइज के ओरिजिनल प्रोड्यूस फिरोज नाडियाडवाला की तरफ से परेश समेत पूरी कास्ट को लीगल नोटिस भी मिला। नोटिस में लिखा था कि

हेरा फेरी फ्रेंचाइज और इसके कैरेक्टर्स के आईपी राइट्स यानी कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स उनके पास है नाडियाडवाला ने परेश समेत अक्षय कुमार, प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी को भी यह नोटिस भेजा इसके मुताबिक हेरा फेरी से जुड़ा कोई भी एंडोर्समेंट प्रोमो या एक्टिविटी को करना कानूनी उल्‍लंघन माना जाएगा बीते दिनों जैसे ही परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से एग्जिट की घोषणा की तब उस पर बवाल मच गया पहले तो अनुमान लगाए गए की शायद यह मार्केटिंग लिमिट है मगर अक्षय के प्रोडक्‍शन हाउस की तरफ से परेश को भेजे गए लीगल नोटिस के कयासों पर विराम लगा दिया और अब परेश रावल की लीगल टीम ने सब कुछ स्‍पष्‍ट कर दिया है। इसमें सिलसिलेवार ढंग से बताया गया है कि परेश रावल के फिल्म छोंड़ने की वजह क्या है?

परेश की लीगल टीम का जवाब

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

परेश रावल से फिल्‍म की टर्म शीट लीगल रिव्‍यू के बिना गुड फेथ में साइन कराई गई थी प्रमोशन वीडियो जल्‍दबाजी में शूट कराया गया क्‍योंकि आईपीएल के फाइनल में इसे रिलीज किया जाना था। परेश रावल ने कई बार इस जल्‍दबाजी की वजह पूछी केप ऑफ गुड फिल्‍म्स (अक्षय कुमार की प्रोडक्‍शन कंपनी) के लीगल नोटिस से पहले ही परेश रावल 11 लाख रूपए का साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत इंट्रेस्‍ट के साथ लौटा चुके थे। प्रोडक्‍शन हाउस ने टर्मिनेशन और पैसा, दोनों स्‍वीकार लिया था।

हेरा फेरा 3 टाइटल को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है फ्रैंचाइज़ को लेकर फिरोज़ नाडियाडवाला  और अक्षय कुमार के बीच पहले से ही कानूनी दांव पेंच लगे हुए हैं फिल्‍म छोड़ने का कारण सिर्फ क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है। कोई स्क्रिप्‍ट नहीं। प्रोडक्‍शन शेड्यूल नहीं बना है। लॉन्‍गफॉर्म अग्रीमेंट नहीं है। फ्रैंचाइज और इसके टाइटल को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है।

फिल्म के ओरिजिनल प्रोड्यूसर का बड़ा कदम – पूरी कास्ट को भेजा लीगल नोटिस

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट में कोट किए गए सूत्रों के मुताबिक हेराफेरी जो कि 2000 में आई थी और फिर हेरा फेरी जो कि 2006 में आई थी । उनके लीगल राइट्स फिरोज नाडियावाला के पास है। सूत्र ने इस बारे में कहा नाडियाडवाला ने के पास है सूत्र ने इस बारे में कहा नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, प्रियदर्शन और परेश रावल को भी लीगल नोटिस भेजा है इसमें लिखा है कि हेराफेरी से जुड़ा कोई भी एंडोर्समेंट प्रोमो या एक्टिविटी वो ना करें। नाटिस में ये भी स्पष्‍ट किया गया है कि अगर वो ऐसा करते हैं, तो इसे जान बूझकर किया गया कानूनी उल्‍लंघन माना जाएगा। बाबू भैया सहित फिल्‍म के सारे कैरेक्‍टर्स के आई पी राइट्स भी नाडियावाला के पास ही हैं।

बाबूराव’ के किरदार से गहरा लगाव, लेकिन क्लैरिटी की थी ज़रूरत

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

वहीं परेश रावल के एक करीबी ने भी परेश के इस फैसले की वजहें बताई है उन्‍होंने कहा

बाबूराव गणपत राव आपटे के किरदार में परेा ने लंबा इन्‍वेस्‍टमेंट किया है, इसमें उन्होंने खुद को झोंका है आगे बढ़ने से पहले उन्‍हें क्‍लेरिटी चाहिए थी बेतरतीब ढंग से चल रही चीजों से वह संतुष्‍ट नहीं थे क्रिएटिव डिफरेंसेस का तो सवाल ही नहीं है क्‍योंकि जब तक तो उन्‍हें स्क्रिप्‍ट ही नहीं दी गई

परेश रावल के लॉयर अमित नायक ने भी इस पर परेश का पक्ष स्‍पष्‍ट किया है और फिल्म छोड़ने की वजह को कानूनी तौर पर भी पुख्‍ता बताया है, उन्‍होंने बताया

हमने केप ऑफ गुड फिल्‍म से मिले नोटिस का जवाब दे दिया हैं। इसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि परेश रावल ने कानूनी तौर पर मजबूत कारणों से हेराफेरी 3 छोड़ी है।

इस बारे में अमित नायक की लॉ फार्म के पार्टनर अभिषेक कांडे ने कहा

उन्‍होंने कहानी स्‍क्रीनप्‍ले या लॉन्‍ग फॉर्म एग्रीमेंट में से कुछ भी नहीं दिया। हमारे क्‍लांइट के एंगेजमेंट के लिए ये चीजें बुनियादी जरूरतें थी फिर ओरिजनल फिल्‍म के प्रोड्यूस फिरोज़ नाडियाडवाला ने भी हमारे क्‍लाइंट को लीगल नोटिस भेजा। इसमें  उन्‍होंने फिल्‍म की मेकिंग पर आपत्ति जताई है, इसलिए हमारे क्‍लाइंट ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया और टर्म शीट टर्मिनेट कर दी। पहले तो उन्‍होंने लौटाया हुआ पैसा रख लिया, मगर बाद में हमारे क्‍लाइंट का नोटिस भेज दिया जबकि न ता कुछ तैयार था, न अभी भी है इसलिए कोई नुकसान तो हो ही नहीं सकता। केप ऑफ गुड फिल्‍म्स की लीगल टीम ने प्रेस के बीच जाने तक हमारे सवालों के कोई जवाब नहीं दिए।‍

भरोसा रखो’ कहकर टाली गई स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट: भूत बंगला के सेट पर हुई बातचीत

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

पिछले साल से अब तक अक्षय कुमार और परेश रावल प्रियदर्शन की फिल्‍म भूत बंगला पर भी काम कर रहे हैं सूत्रों के हवाले से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने इस खबर छापी है इसके मुताबिक अक्षय कुमार ने परेश रावल को हेरा फेरी 3 की टर्म शीट भूत बंगला के सेट पर दी थी मार्च 2025 में भूत बंगला की शूटिंग चल रही थी तब अक्षय ने कहा था कि वह लोग लॉन्‍ग फॉर्म एग्रीमेंट करेंगे। इस बातचीत में शामिल रहे सूत्रों ने बताया कि परेश रावल ने सवाल पूछे थे क्‍योंकि वो डॉक्‍यूमेंट उनके सामने अब तक नहीं आया था ना ही स्क्रिप्‍ट दी गई थी सूत्र ने कहा अक्षय ने परेश से कहा कि

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

चिंता मत करो मुझ पर भरोसा रखो बाद में लॉन्‍ग फॉर्म एग्रीमेंट करेंगे। हेराफेरी 3 को अनाउंस करने के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया गया था मेकर्स का प्‍लान था कि इस आईपीएल के फाइनल के दौरान लांच किया जाएगा यह प्रामो कैसे शूट हुआ इस बारे में सूत्र ने कहा अक्षय के साथ उनके संबंध को देखते हुए परेश रावल को प्रामो शूट के लिए बुलाया गया परेश ने एक बार फिर स्क्रिप्‍ट प्रोडक्शन प्‍लान और लॉन्‍ग फॉर्म एग्रीमेंट मांगा परेश से कहा गया कि फाइनल नजदीक है उससे पहले प्रामो शूट होना है उसके बाद डिटेल्‍स पर काम कर लेंगे भूत बंगला के सेट पर हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट हुआ बहुत जल्‍दबाजी में बाकी इस फ्रेंचाइज की बता करें तो

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 क्यों छोड़ी

प्रियदर्शन ने हेरा फेरी की स्क्रिप्‍ट सबसे पहले परेश रावल को ही सुनाई थी साल था 1996 फिर 1998 में इसकी शूटिंग शुरू हुई और 2000 में फिल्‍म को रिलीज किया गया 2006 में इसका सीक्‍वल आया दोनों के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला रहे मगर हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार की कंपनी प्रोड्यूस करने जा रही है, जबकि किरदारों और टाइटल के इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी राइट्स नाडियाडवाला के पास है। बता दे कि परेश की लीगल टीम के स्‍टेटमेंट के बाद अभी तक अक्षय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *