पिछले दिनों खबर आई थी कि परेश रावल ने खुद को हेरा फेरी 3 से अलग कर लिया है। अब वह अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के फिल्म में नजर नहीं आएंगे। बताया गया कि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण परेश ने यह फिल्म ऐन वक्त पर छोड़ दी । मगर परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह पर बात की है।
क्रिएटिव डिफरेंस के कारण क्या

परेश रावल ने 18 मई को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म से अलग नहीं हो रहे है। परेश ने अपने उस पोस्ट में लिखा मैं यह बात रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं कि हेराफेरी 3 से अलग होने का मेरा फेसला रचनात्मक मतभेद के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि मेरा फिल्म के मेकर्स के साथ कोई भी क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं था। मैं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति और फिल्म के मेकर्स प्रति प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं।
छोड़ने की वजह
परेश रावल ने यह तो बता दिया कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से नहीं छोड़ी मगर हेराफेरी 3 छोड़ने की पीछे क्या कारण है। उस पर कोई बयान नहीं दिया।
आइकॉनिक बाबू राव का किरदार कौन निभायेगा

परेश रावल ने हेरा फेरी फ्रेंचाइज में आइकॉनिक बाबूराव का किरदार निभाया है। अब इसके तीसरे पार्टस में उनके ना होने का बहुत ज्यादा असर पड़ सकता है। क्योंकि हेराफेरी की पिछली दोनों ही फिल्मों में राजू,श्याम, बाबूराव तीनों का ही किरदार बहुत अहम रहा है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आईपीएल 2025 खत्म होने से पहले हेराफेरी 3 का अनाउंसमेंट टीजर लॉन्ज किया जाएगा। सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था। उन्होंने बताया था कि टीजर शूट कर लिया गया है। रिपोर्टस तो यह भी थी कि फिल्म के पहले कुछ सीन शूट कर लिए गए है। लेकिन परेश के इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद मेकर्स को फिर से सारी नई चीजों को शुरू करना होगा। या तो वो किसी और एक्टर को बाबू भैया बनाकर रिप्लेस करें या अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग पंकज त्रिपाठी की फोटो शेयर कर रहे हैं। कह रहे है कि अगर परेश रावल बाबू भैया नहीं बने तो पंकज त्रिपाठी को नया बाबू भैया बनाया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस विषय पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
फिल्म में अड़चन
2017-18 में अनाउंस हुई हेरा फेरी 3 की किस्मत कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है। सालो तक लटके रहने के बाद जब फिल्म पर दोबार काम शुरू हुआ तो एक बार फिर से इसमें अड़चन आ गई। अब देखना होगा कि पिक्चर तय समय 2026 तक बनकर रिलीज हो पाती है या नहीं।
सुनील शेट्टी बोले – बाबू भैया के बिना श्याम नहीं

16 मई की देर शाम खबर आई कि परेश रावल ने खुद को हेराफेरी 3 से अलग कर लिया है। बताया गया कि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण परेश ने खुद को इस प्रोजेक्ट से दूर का लिया। अब मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती है कि परेश का आइकॉनिक बाबू राव वाला रोल वो किससे करवाते है। उधर परेश के हेराफेरी 3 छोड़ने के बाद से ही सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील कह रहे है। कि हेरा फेरी फिल्म में बाबू भैया के बिना श्याम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। दरअसल सुनील इन दिनों अपनी फिल्मों केसरी वीर का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सुनील शेट्टी अपनी फिल्मों और अपने को – स्टार्स को लेकर बाते कर रहे हैं। सुनील शेट्टी इस इंटरव्यू में कहते हैं कि किसी भी फिल्म की कहानियों का प्रभाव तभी पड़ता है। जब उसके किरदार में दम हो। फिल्म के हर किरदार की अपनी एक अलग वैल्यू होती है। इस वीडियों में सुनील कहते है कि

मैं बॉर्डर फिल्म का हिस्सा था इस फिल्म के सभी एक्टर्स को प्यार और तारीफ मिली। आज तक हम उन किरदारों को याद करते हैं। हेरा फेरी की बात करें तो बाबू भैया और राजू ना हो तो श्याम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उसका कोई मतलब ही नहीं है। अगर आप इनमें से किसी भी एक को निकाल दें तो फिल्म नहीं चलती ।

हालांकि सुनील शेट्टी ने स्पेसिफिकली यह बात पेरश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर नहीं कही। लेकिन उनकी इस बात को लोग अब इस चीज से जोड़ रहे है। लोगों कहना है कि सुनील बिल्कुल ठीक कह रहे हैं। हेरा फेरी 3 बगैर राजू, श्याम, और बाबू भैया के बिना अधूरी है। लोग मना रहे है कि मेकर्स कुछ ऐसा समाधान निकालें जिससे परेश रावल को फिल्म में फिर से लाया जा सके। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने परेश रावल का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ निकाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग पंकज त्रिपाठी की फोटो शेयर कर रहे हैं। कह रहे है कि अगर परेश रावल बाबू भैया नहीं बने तो पंकज त्रिपाठी को नया बाबू भैया बनाया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस विषय पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।