जब से हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेट हुई थी तभी से लोग इसके बनने का इंतजार करने लगे। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने अनाउंस किया था कि फिल्म के तीसरे पार्ट को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे। और मूवी में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी होंगे। मगर अब खबर आ रही हैं कि परेश रावल ने एन समय पर यह फिल्म छोड़ दी है।

क्या है? इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं।

परेश रावल हेरा फेरी फ्रेंचाइज में आइकॉनिक बाबू राव का किरदार निभाते आए हैं। बॉलीवुउ हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से परेश रावल ने यह फिल्म छोड़ दी है। हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया परेश रावल और हेरा फेरी 3 के मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि परेश ने यह फिल्म छोड़ दी है। परेश रावल ने खुद इस बात को कंफर्म भी किया है।
उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि अब इस फिल्म का हिस्सा वो नहीं है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी और हेरा फेरी फैंस के लिए बुरी खबर है। क्योंकि हेराफेरी की पिछली ही फिल्मों में राजू, श्याम और बाबूराव तीनों का ही किरदार बहुत अहम रहा है। परेश रावल ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फिल्म का लेवल और बढ़ा दिया था। अब तीसरे पार्ट में उनकी कमी बहुत ज्यादा आकर की। उधर इंडस्ट्री के एक्सपर्टस यह मना रहे हैं कि मेकर्स एक बार बैठकर फिर से चीजों पर काम करें ताकि परेश रावल को मूवी में वापस लिया जा सके।

साल 2022 में जब हेराफेरी 3 बनाने की बात चल रही थी उस वक्त खबर आई थी कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे इसी वजह से पिक्चर काफी लटकती भी रही। हालांकि बाद में अक्षय इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गए थे। अब जनता उम्मीद करेगी कि ऐसा ही कुछ परेश रावल वाले केस में भी हो जाए। कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी कि आईपीएल 2025 खत्म होने से पहले से हेराफेरी का अनाउंसमेंट टीजर लॉन्च कर दिया जाएगा। सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था।

उन्होंने बताया था कि टीजर शूट कर लिया गया है। रिपोर्टस तो यह भी थी कि फिल्म के लिए सीन शूट कर लिया गया है। अब एंड मौके पर परेश रावल का फिल्म से निकलना मेकर्स के लिए भी बहुत चैलेंजिंग होगा। देखना होगा इतने आइकॉनिक रोल के लिए अब वो किसे कास्ट करते हैं। साल 2017 से 18 में हेराफेरी 3 की घोषणा हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन,जॉन अब्राहम , सुनील शेट्टी और परेश रावल को कास्ट करने की प्लानिंग चल रही थी। मगर यह फिल्म कई सालों तक शुरू नहीं हो सकी। अब लंबे इंतजार के बाद इस पर दोबारा काम शुरू हुआ था। मगर एक बार फिर इसमें अड़चन पड़ती नजर आ रही है। फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाना था। अब यह तय समय पर आ पाती है। या नहीं यह वक्त ही बताएगा।
भारत का राष्ट्रगान नहीं बजा तो, पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी मेरी फिल्म
इंडिया पाकिस्तान के बीच आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर आया। लोग कई तरह की दलीलें देकर इस फिल्म के बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। आमिर खान को उनकी तुर्की की यात्रा के लिए ट्रोल कर रहे हैं। मगर एक वक्त ऐसा भी था कि आमिर ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि अगर पाकिस्तान में भारत का राष्ट्र गान नहीं बज सकता या भारत का झंडा नहीं दिखाया जा सकता तो उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
कौन सी थी यह फिल्म क्या थी पाकिस्तान की शर्ते
साल 2016 में आमिर खान की फिल्म आई थी दंगल जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर इतना पंसद किया गया कि मेकर्स ने इसे पूरी दुनिया में रिलीज करने का फैसला कर लिया। पाकिस्तान में भी इस फिल्म को रिलीज किया जाना था। मगर पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की तरफ से दंगल की रिलीज को लेकर कुछ शर्ते रखी गई। जिन्हें आमिर खान ने मानने से मना कर दिया।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने तय किया कि वो पाकिस्तान में दंगल को रिलीज नहीं करेगें। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड चाहता था कि फिल्म से वो सारे सीन्स हटा दिए जाए जहां-जहां भारत का झंडा दिख रहा है। इसके अलावा उस सीन को भी हटा दिया जाए जिसमें भारत का राष्ट्रीय गान बजता है।

मगर आमिर खान को लगा कि दंगल एक स्पोर्टस फिल्म है जिसमें पाकिस्तान का कोइ जिक्र भी नहीं है। ऐसे में ये सारे सीनंस फिल्म से हटाने का कोई सेंस नहीं बनता। इसलिए उन्होंने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की शर्त नहीं मानी और दंगल पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई। दंगल 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी जिसने देश और दुनिया से करीब 2000 करोड़ की कमाई की थी। मगर आमिर को जब यह फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था।
एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बारे में बात भी की। उन्होंने बताया था कि जब यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई तो उन्हें लगा कि शाहरूख खान और सलामान खान ने जानबूझकर इस फिल्म का ऑफर उनके पास भिजवाया है क्योंकि वो आमिर को इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते हैं। आमिर ने बताया था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्हें एक 55 साल के अधेर आदमी का रोल ऑफर हुआ है जो दो बेटियों का बाप है।

फिर आमिर ने फिल्म के लिए हां कहा पिक्चर बनी और बाकी सब इतिहास हो गया। आज तक कोई भी भारतीय फिल्म 2000 करोड़ नहीं कमा सकी है। बाहुबली 2, पुष्पा 2 ही वो फिल्मों हैं जो 100 करोंड़ के कलेक्शन के साथ इसके आसपास भी बटक नहीं पाई। अब सितारे जमीन पर 20 जून का आने वाली है। देखना होगा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
One thought on “परेश रावल ने हेरी फेरी 3 छोड़ दी। क्याें ?”