वाॅर 2 की कहानी क्यों बदलनी पड़ी।
भारत – पाकिस्तान के बीच तनाव का सीधा असर अब बॉलीवुड पर भी दिखने लगा है। आदित्य चोपड़ा ने अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पूरी कहानी बदल दी है। इस फ्रेचाइज़ में दोनों देशों के खुफिया एजेंसी के जासूसों को मिलकर काम करते दिखाया जा रहा था। मगर देश के मौजूदा हालात को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने इस पूरी फ्रेंचाइज को ही रिवैंप करने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक इसका सबसे बड़ा असर शाहरूख खान की पठान 2 और ऋतिक रोशन की वॉर 2 में देखने को मिलेगा।
यह बदलाव कैसे होगें इसकी जानकारी देते हुए एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा से कहा टाइगर और पठान फ्रेचाइज़ में एक कॉमन बात ये है कि दोनों में रॉ भारत की खुफिया एजेंसी और आईएसआई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के बीच एक मजबूत कनेक्शन दिखाया गया है इन फिल्मों में हीरो आईएसआई एजेंट्स के साथ मिलकर एक बड़े मकसद के लिए काम करते हैं ये बात पेपर पर अच्छी लगती है।

लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जो हालात है उन्हें देखते हुए आदित्य चोपड़ा को स्क्रिप्ट्स पर दोबार विचार करना पड़ रहा है। इस बदलाव के बाद फ्रेचाइज़ की आगे की फिल्मों में पाकिस्तान के कैरेक्टर्स की भूमिका भी कम हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर जोया यानी कैटरीना कैफ और रूबाई यानी दीपिका पादुकोण जैसे किरदारों पर पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने पठान 2 का बेसिक प्लॉट लॉक कर दिया था लेकि अब उसे भी बदला जाएगा। ऋतिक की वॉर 2 ओर आलिया भट्ट की अल्फा में भी पाकिस्तान को एक दोस्त की तरह दिखाया गया था। लेकिन अब उसे भी दोबारा डब और एडिट किया जाएबा।

सूत्र के अनुसार वर्तमान जिओपॉलिटिकल हालात को देखते हुए वायर ऑफ स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को ज्यादा वास्तकिता और सावधानी से दिखाया जाएगा। मौजूदा राजनीतिक माहौल का असर इन फिल्मों की अगली कहानियों पर साफ दिखेगा। टाइगर और पठान जैसे किरदारों के विचार भी पड़ोसी देशों को लेकर अब बदल जाएंगे। आदित्य चोपड़ा देश की भावनाओं को अच्छी तरह से समझते है।
उन्होंने अपने राइटर श्रीधर राघवन से विवादों के जुड़े कई हिस्सों को फिर से लिखने को कहा है। वायर ऑफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही है। यह मूवी 2019 में आई वॉर का सीक्वल है। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने जा रही है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे। जबकि जूनियर एनटीआर इसके विलेन बताए जा रहे है। इस फिल्म से एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करेंगे। वैसे तो यह फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज होने वाली है। अगर इसकी कहानी में अब कोई बदलाव होगा उसका सीधा असर रिलीज डेट पर भी पड़ सकता है। इसको लेकर जो भी अपडेट्स आएंगे। वो आपको हमारे वेबसाइट पर मिलते रहेगे।
मेट गाला में सबको पछाड़ टॉप पर पहुंचे शाहरूख खान

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेडकाला इस बार इंडिया और इंडियन सिनेमा के लिए कई मायनो में खास रहा। खास इसलिए कि पहली बार भारत से एक मेल एक्टर ने इसमें हिस्सा लिया। वो एक्टर है शाहरूख खान । मशहूर फैशन डिजाइनर सभ्य सांची मुखर्जी के बनाए ब्लैक आउटफिट में शाहरूख मेला के रेड कारपेट पर आए। उनके लिए तमाम तरह की बातें हुई कि विदेशी मीडिया ने उन्हें पहचाना नहीं। उनका आउट फिट भी आलोचना का शिकार हुआ। मगर इस सबके बीच शाहरूख खान ने एक बार फिर सबको चौंका दिया।
दरअसल इस हफ्ते MET GALA की पावर रैकिंग्स अनाउंस की गई। इसमें यह बताया गया कि कौन से स्टार का इंपैक्ट सोशल मीडिया पर कितना रहा और इसमें शाहरूख खान ने F1 चैंपियन लुइस हैमिल्टन और रिहाना जैसे ग्लोबल स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया। आंकड़ो के मुताबिक MET GALAमें हिस्सा लेने वाले पुरूष सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा इंपैक्ट शाहरूख खान का रहा। द हॉलीवुड रिपोर्टर ने लॉन्च मैट्रिक्स नाम के डाटा फर्म के साथ मिलकर MET GALA 2025 की रेड कारपेट पावर रैंकिग जारी की। लॉन्च मैट्रिक्स नाम का जो फर्म है उसने MET GALA में शामिल हुए हर व्यक्ति और ब्रांड से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट इंटरेक्शन और आर्टिकल्स की कीमत लगाई।
शाहरूख खान ने कौन-से कपड़े पहने थे

यानी अगर इन जरिए से पैसे कमाए जाते,तो वह ब्रांड उससे जुड़ा सेलिब्रिटी इस इवेंट से कितने पैसे कमाता। इस आधार पर पावर रैकिंग्स तय की जाती है। इस मीडिया इंपैक्ट वैल्यू यानी कि एमआईवी कहा जाता है। 2025 की पावर रैकिंग्स में मेल स्टार्स में शाहरूख खान टॉप पर है। उनकी मीडिया इंपैक्ट वैल्यू 19 मिलियन यानी कि 162.37 करोड़ रही। वहीं दिलजीत दोसांझ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे।

जिनकी मीडिया इंपैक्ट वैल्यू रही 7.5 मीलियन यानी कि 64 करोड़। MET GALA 2025 की ओवरऑल लिस्ट में शाहरूख तीसरे पायदान पर हैं। उनसे ज्यादा एमआईवी के पॉप स्टार लीसा जिनकी एमआईवी रही डॉलर 21.3 मिलियन यानी कि 182 करोड़ और थाई एक्टर फ्रीन जिनकी एमआईवी रही डॉलर 19.5 मिलियन यानी कि 166.63 करोड़। शाहरूख खान कुछ बेहद पॉपुलर इंटरनेशनल स्टार्स में से भी आगे रहे। इसमें जिंडिया, काइली जेनर और प्रिंयका चोपड़ा जैसे नाम भी शामिल हैं। शाहरूख खान ने सभ्य सांची का डिजाइन किया गया मोनोक्रोम आउटफिट पहना। उनके लुक में ढेर सारी ज्वेलरी और टाइगर हेड वाली छड़ी भी शामिल थी।

MET GALA 2025 की थीम थी सुपर फाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल जो कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मोनिका ए मिलर की किताब स्लेव्स टू फैशन से प्रेरित है। इसके मुताबिक सभी साची ने शाहरूख खान के लिए जो आउट फिट बनाया उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिकोड किया। उनके मुताबिक शाहरूख ने ब्लैक वेस्ट जैकेट और पैंट्स को तस्मीनियन ऊन से बने इलोंगेटेड फ्लोर लेंथ कोट के साथ पहना।
शाहरूख ने बहुत सारी ज्वेलरी भी पहनी थी। शाहरूख किंग खान के नाम से मशहूर है। उन्होंने एसआर के लिखा हुआ नेकलेस भी पहना। शाहरूख के लुक में एक छड़ी भी शामिल थी जिसका हैड टाइगर हेड जैसा बनाया गया। यह 18 कैरेट गोल्ड से बना था। इसमें अलग-अलग बेशकीमती पत्थर और हीरे जड़े हुए थे शाहरूख का पहला MET GALA था मगर उन्होंने सबको पछाड़ा। इस लिस्ट में एमआईवी की लिस्ट में पहले नंबर पे शाहरूख खान थे जिनकी एमाआईवी थी 19 मिलियन डॉलर और इनके डिजाइनर थे साची।

दूसरे नंबर में थे लुईस हैमिल्टन जिनकी एमआईवी 9.4 मिलियन और डिजाइनर थे बेवस वार्नर। तीसरे नंबर मे रहे दिलजीत दोसांझ जिनकी एमआईवी थी 7.3 मिलियन डॉलर और डिजाइनर प्रबल गुरंग। चौथे नंबर में थे कोलमैन डोमिंगो जिनकी एमआईवी थी 6.5 मिलियन और डिजाइनर थे वैलेंटनो।
भारत के तरफ से कौन से एक्टर शामिल थे
पांचवे नंबर पे थे बैड बनी जिनकी एमआईवी थी 6.4 मिलियन और इनके डिजाइनर थे प्राडा। दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट। दरअसल यह एक फंड रेजिंग इवेंट है। इससे जो पैस जमा होता है वो मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्टस एंड कॉस्ट्यूम इंस्टट्यूट को चला जाता है। यह इवेंट हर साल मई के पहले सोमवार को होता है। हर साल अलग थीम होती है। लोग इसी के हिसाब से कपड़े पहन कर आते हैं। इसे ऑर्गेनाइज करवाती है वो मैगजीन। जो भी स्टार्स या मॉडल MET GALA में आते हैं वो मैगजीन और उसके कवर पेज पर उनकी फोटो छपती है।

कुछ लोगों का इंटरव्यू भी होता है जिसे वो मैगजीन में छापा जाता है। MET GALA में इस बार भारत की ओर से शाहरूख खान के अलावा कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रिंयका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा ईशा अंबानी भी पहुंची थी।