वॉर 2 टीजर प्री – रीव्‍यू

इंपॉर्टेंट क्‍या है

शायद किसी को पता नहीं था मई का महीना 2025 में सबसे इंपॉर्टेंट होने वाला था, क्योंकि सोचा नहीं होगा किसी ने इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म का दरवाजा खुलने वाला था। वॉर 2 इससे उम्मीद है ना सिर्फ बॉलीवुड के अच्दे दिन वापस लाने की बल्कि जो काम बाहुबली ने किया था वो सेम फार्मूला रिवर्स में चलाना है। नहीं समझे प्रभास साउथ सिनेमा को नॉर्थ ऑडियंस तक लेके गए। अब जूनियर एनटीआर को नॉर्थ सिनेमा को साउथ ऑडियंस तक पहुंचाना है। स्पाई यूनिवर्स को पैन इंडिया बनाना है। सिर्फ कुछ घंटे बाकी है वॉर 2 का ऑफिशियल टीजर आने में जिसका अनाउंसमेट खुद उन्होंने किया था जो इस बार वर्ल्‍ड वॉर लड़ने वाले हैं।

क्‍या देखने को मिलेगा टीजर में

तो फटाफट से बताता हूं आपको इस टीजर में होने क्‍या वाला है क्‍या देखने को मिलेगा कौन – कौन देखने को मिलेगा और कितनी देर तक देखने को मिलेगा।

देखो वॉर 2 को समझना है तो आपको पहले अयान मुखर्जी को समझना पड़ेगा। यह अक्‍सर ऐसा सिनेमा बनाते हैं। जिसमें हीरो नहीं इमोशंस बेचे जाते हैं। जो पिछली वॉर फिल्‍म थी वो स्‍टाइल पर बेची गई थी। बॉलीवुड के दो सबसे फिट एक्‍शन हीरो आमने-सामने। लड़ाई उस फिल्म का एक्‍स फैक्‍टर था। लेकिन अयान मुखर्जी का आना मतलब सब कुछ बदल जाना। इनकी लास्‍ट फिल्‍म थी ब्रम्‍हास्‍त्र जिसमें स्पेशल इफेक्‍टस भर-भर के डाले थे और उसके बीच सारे कैरेक्‍टर्स को जोड़ने के लिए इमोशंस ढूंढ निकाले थे।

टीजर में कौन-कौन होगा

वॉर टू का सबसे छोटा लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट कैरेक्‍टर कियारा आडवाणी होगा जो इस एक्‍शन थ्रिलर को इमोशनल बनाएंगी और पहली बार टीजर में नजर आएंगी। कियारा का फर्स्‍ट लुक इस टीजर में देखने मिल सकता है। इनका कनेक्‍शन किसी तरह कबीर के पास्ट से जुड़ सकता है। जिसकी वजह से इस फिल्‍म में क्लेश भी हो सकता है। कंफर्म तो नहीं है लेकिन कियारा का कैरेक्‍टर वॉर वन में वाणी से एकदम अलग पठान में दीपिका जैसा भी हो सकता है। ऐसा पक्‍का पक्‍का वाला पक्‍का तो नहीं है लेकिन दिमाग खुला रखना टीजर को देखते समय क्‍योंकि ऐसा हो सकता है इस टीजर में आलिया भट्ट और शवरी का नाम छुपा हो सकता है।

वॉर 2 के बाद स्पाई यूनिवर्स की नेक्‍स्‍ट फिल्‍म अल्‍फा आएगी और ये बात कंफर्म है वॉर 2 के अंदर ये दोनों एक्‍टर्स एक कैमियो करती नजर आएगी। क्‍या पता इनसे जुड़ी कोई हिट टीजर में मिल जाएगी। जो दूसरा चेहरा इस टीजर में नजर आएगा वो उनका होगा जिनकी वजह से इस फिल्‍म को बनाने का आईडिया आया होगा। मेजर कबीर और उनका देश के लिए प्‍यार किसी से छुपा नहीं है। इस टीजर में ऋतिक के सीन्‍स लंबे नहीं होंगे। बहुत कम टाइम के लिए उनको दिखाया जाएगा। लेकिन अलग – अलग जगह में अलग-अलग लुक्‍स में नजर आ सकते हैं।

YRF धांसू लुक रिवील करेगा क्‍या

वॉर 2 का टीजर तभी हिट होगा अगर यह ऋतिक रोशन के स्‍टारडम से जस्टिस करेगा। नए लोग आते रहेंगे लेकिन पुराने कैरेक्‍टर्स हमेशा सबसे ऊपर रहेंगे। लेकिन ज्‍यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि ऐसा बोला गया है। 20 मई वाले टीजर में ऋतिक होंगे ही नहीं बल्कि उनके लिए कुछ दूसरा इंतजाम किया गया है। मौका है कि यह सिर्फ एक कैरेक्‍टर टीजर होगा जिसमें YRF नया मेंबर रिवील होगा और असली टीजर शायद जून के महीने में दूसरे हफ्ते रिलीज होगा। लेकिन एक चेहरा है जो कल पक्का आएगा अपना देसी थेनोस जो सिर्फ एक चुटकी बजाएगा और यह स्‍पाई यूनिवर्स पूरी तरह बदल जाएगा।

जूनियर एनटीआर बर्थडे में क्‍या होगा

जूनियर एनटीआर जो अपने बर्थडे में साउथ प्लस बॉलीवुड दोनों इंडस्‍ट्रीज को सबसे बड़ा रिटर्न गिफ्ट देने आएंगे। साथ में टाइगर पठान कबीर के बाद नया स्‍पाई एजेंट लाएंगे। पता चला आपको यह वॉर 2 की वजह से एनटीआर ने बाकी अनाउंसमेंट कैंसिल कर दिए हैं क्‍योंकि इस टीजर का हाइप इतना होगा जिसके बाद कुछ और देखने का मन नहीं करेगा। टीजर में एनटीआर के कैरेक्‍टर का अच्‍छा खासा सीन दिखाया जा सकता है। ऋतिक के ठीक उल्टा इनके ज्‍यादा लुक्‍स नहीं सिर्फ एक लुक आएगा जो सब पर भारी पड़ जाएगा।

टीजर में क्‍या अलग होगा

देवरा से एकदम हटके बहुत यूनिक डिफरेंट अवतार बनाया गया है। शायद बॉलीवुड में एक साउथ एक्‍टर का इससे ज्‍यादा पावरफुल डेब्‍यू आज तक नहीं कराया गया है। ऐसी इनसाइड रिपोर्टस आ रही है। वॉर 2 का टीजर कट पिछले 20 सालों में सबसे बेस्‍ट सिनमा हो सकता है और उसका रीजन एक स्‍पेशल सीन में छुपा हो सकता है। इस टीजर का एक्‍स फैक्‍टर जूनियर एनटीआर की एंट्री जो एकदम लास्‍ट के लिए छुपा के रखी होगी और ज्‍यादा लकी हुए हम लोग तो एक फेस 2 फेश ऑफ सीन भी देखेन को मिल सकता है।

एचआर वर्सेस एनटीआर हैंड टू हैंड एक्‍शन सीन इस टीजर को या फिर जून वाले टीजर को नेक्‍स्‍ट लेवल बना देगा। बाकि असली लड़ाई तो बाद में होगी जब इन दोनों की जंग डांस फ्लोर्स में होगी । इंडियन सिनेमा के दो सबसे बेस्‍ट डांसर्स आग लगाएगें। अच्‍छा एक स्‍पेशल चीज जो आपको इस टीजर में नोटिस करनी है वो होगा बैकग्राउंड म्यूजिक । आयन मुखर्जी का कलर्स के साथ प्‍यार भी देखने को मिलेगा।

वॉर 2 किस समय टीजर आ सकता है

अब जैसा YRF का पास्‍ट है कल सुबह का नाश्‍ता वॉर 2 के टीजर के साथ ही होगा क्‍योंकि मेरे हिसाब से 10-11 के बीच वॉर 2 का टीजर लॉन्‍च होगा। अभी भी आइम है । अच्‍छे से सोच लो दोस्‍त। पास्ट या फिर फ्यूचर आप इस वर्ल्‍ड वॉर में किस साइड खड़े हो कल टीजर में कौन से एक्टर को ज्‍यादा सपोर्ट करोगे ।

One thought on “वॉर 2 टीजर प्री – रीव्‍यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *