1. द फैमिली मैन 3

द फैमिली मैन 3 में काम कर चुके एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया। रिपोर्टस के अनुसार रोहित अपने नौ दोस्तों के साथ मेघालय के गरभंगा जंगल में पिकनिक पर गए थे। जहां झरने में गिरने से उनकी मौत हो गई । फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

2. एक्टर सीमा बॉलीवुड इंडस्ट्री क्यों छोड़ना चाहती है
एक्टर सीमा पावा को बैरेली की बर्फी , दम लगा के हईशा और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में अपने दमदार रोल्स के लिए जाना है। खबर है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती है। बॉलीवुड ठिकाना काे दिए एक हालिया इंटरव्यू में सीमा ने कहा मुझे लग रहा है कि भाई जल्दी नमस्ते करना पड़ेगा फिल्म इंडस्ट्री को। इंडस्ट्री के लिए कंडिशन बहुत खराब हो गई है या यूं कहूं कि उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है। इंडस्ट्री पूरी तरह से बिजनेसमैन के हाथों में आ गई है। वो इस इंडस्ट्री को अपने बिजनेस माइंड से जिंदा रखना चाहते है मुझे नहीं लगता कि हम जिन्होंने सालों से इस इंडस्ट्री में काम किया है, वो इस माइंडसेट के साथ काम कर पाएंगे।

3. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का टीजर आ चुका है। इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ जीशान अय्यूब,सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, श्वेता बासु प्रसाद, बरखा सिंह और आशा नेगी जैसे एक्टर्स अहम रोल्स में दिखेगें। इसे रोहन सिपी ने डायरेक्ट किया है। यह 22 मई 2025 से जीओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
4. कंगना रनाथ की फिल्म क्वीन का सीक्वल
कंगना रनाथ की 2013 में आई हिट फिल्म क्वीन का सीक्वल फाइनली बनने जा रहा है। पहले पार्ट की तरह इसे भी विकास बहर ही डायरेक्ट करेगे। पिंक विला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई। इसमें बताया गया कि विकास फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। वो कंगना के साथ स्क्रिप्ट डिस्कस भी कर चुके है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। इसलिए मूवीटॉक इन खबरों की पुष्टि नहीं करता।
5. कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी का सीक्वल
सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की 2004 में आई कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी का सीक्वल बनने जा रहा है। पिकं विला ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में साजिद तीन नए स्टार्स को लेना चाहते हैं और उन्हें स्थापित करना चाहते है। इसकी स्क्रिप्टिंग पर अभी काम चल रहा है। मुझसे शादी करोगी को डेविड धावन ने डायरेक्ट किया था।
6. शाहरुख खान की किंग

कुछ रोज खबर आई थी कि शाहरुख खान की किंग में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर या कटरीना कैफ में से कोई एक हिरोइन हो सकती है। अब पिंक विला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए लॉक कर लिया गया है। उनका फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो होगा। इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म 18 मई से फ्लोर पर आएगी। किंग को पठान वाले सिध्दार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है। इसमें शाहरुख के साथ-साथ उनकी बेटी भी सुहाना खान,अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन और जयदीप एहलावत भी दिखेंगे।
7. लव एंड वॉर फिल्म
रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर को ग्रैंड बनाने में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए फिल्म डिले पर डिले होती जा रही है। इसके रिलीज में फिर से देरी होने की आंशका है । मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया अभी फिल्म के इमोंशनल और इंटेस सीनंस को शूट कर रहे है। यह सीन काफी लंबे बताए जा रहा है। इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि अभी फिल्म का एक बड़ा एक्शन सीक्वेसं शूट होना बाकी है। अगर यह अगस्त के अंत तक शूट हो जाता है तो ही फिल्म को मार्च 2026 तक रिलीज किया जा सकेगा। नहीं तो यह 15 अगस्त 2026 तक के आसपास रिलीज हो सकती है।
8. फिल्म बदलापुर
वरुण धवन और नवाजुदृीन सिदृीकी की 2015 में आई थ्रिलर फिल्म बदलापुर हिट हुई। इसके लिए वरुण धवन को क्रिटिक्स की सराहना भी मिली। मगर यह फिल्म वरुण नहीं बल्कि इरफान खान के लिए लिखी गई थी। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में बताया बदलापुर की कहानी लिखते समय मैं इरफान यानी कि इरफान खान जैसे सीरियस एक्टर्स के बारे में सोच रहा था। हालांकि फिर फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने श्री राम को बोला कि उन्हें इस किरदार में किसी जवान एक्टर को कास्ट करना चाहिए। इसके बाद यह स्क्रिप्ट वरुण तक पहुंची। उन्हें यह कहानी पंसद आई और उन्होंने इस किरदार के लिए हां कह डाला।
9. जूनियर एनटीआर और प्रंशात नील की अगली फिल्म

जूनियर एनटीआर और प्रंशात नील की अगली फिल्म की रिलीज डेट आ गई है। इसे फिलहाल हैशटग एनटीआर नील बुलाया जा रहा है। मैत्री मूवीज मेकर्स ने एनटीआर के जन्मदिन पर यानी कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अनाउंस किया कि ये फिल्म 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
10. क्या वाकई शाहरुख एमसीयू से जुड़ते है ?

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि शाहरुख खान अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं। मार्वल लीक्स नाम के एक सोशल मीडिया हैडल ने शाहरुख खान की तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद लोग यह अनुमान लगाने लगे कि शाहरुख एमसीयू यानी कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे है। हालांकि मार्वल या शाहरुख की तरफ से अभी इस पर कोई घोषणा नहीं की गई। फिलहाल एक बात तो तय है वो यह है कि शाहरुख एवेंजर्स डूम्स डे का हिस्सा नहीं होंंगे क्योंकि यह फिल्म ऑलरेडी प्रोडक्शन में है। इस फिल्म से रॉबर्ट डाउनी जूनियर एमसीयू में वापसी कर रहे है। वो फिल्म के विलेन डॉक्टर डूम के रोल में नजर आने वाले है। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई शाहरुख एमसीयू से जुड़ते है। या यह खबरें महज अपवाह शाबित होती है।