शाहरूख की किंग सेट की तस्वीर निकली फेक, असली सच्चाई में छुपा जेम्स बांड कनेक्शन

शाहरूख की किंग सेट की तस्वीर निकली फेक

शाहरूख खान की किंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक फोटो चल रही है बताया जा रहा हैं कि यह किंग के सेट से है इस वायरल फोटो में शाहरूख नजर आ रहे हैं फोटो से उनके लुक को लेकर कई कहानियां भी चल रही हैं लेकिन इस फोटो की सच्चाई क्या है और इसका जेम्स बांड से क्या कनेक्शन है पूरा मामला बताएंगे।

शाहरूख की किंग की वायरल फोटो में क्या हैं खास?

शाहरूख की किंग सेट की तस्वीर निकली फेक

दरअसल वायरल हुई इस फाटो में शाहरूख काले सूट बूट में चश्में में नजर आ रहे हैं लाल फिल्टर सेट की ही दिखाई दे रही है, इसमें शाहरूख के आस-पास फिल्म क्रू के कुछ लोग दिख रहे हैं इनमें से एक उनके ठीक बगल में क्लैपबोर्ड लेकर भी खड़ा है ऊपरी नजर से देखने पर इस फोटो में कोई दिक्कत नहीं नजर आती मगर जब आप उसी क्लैप बोर्ड को जू़म करेंगे तो गड़बड़ी दिखनी शुरू हो जाएगी।

जब आनंद बन गया आनद: क्‍या इतनी बड़ी मुमकिन हैं?

बोर्ड पर ऊपर रेड चेरीज़ एंटरटेनमेंट का नाम सीन और शॉट का नंबर लिखा है मगर नीचे देखने पर आपको फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का नाम नजर आएगा ध्यान से देखने पर पता लगता है कि बोर्ड पर तो सिद्धार्थ के सरनेम आनंद की स्पेलिंग ही गलत लिखी हुई है, लिखने वाले ने यहां आनंद की जगह आनद लिखा है।सवाल उठता है कि कोई डायरेक्टर अपनी फिल्म में खुद का ही नाम गलत क्यों लिखवाएगा भला क्या सेट पर किसी ने भी इस ध्यान नहीं दिया तो जवाब है नहीं,

क्या वाकई में किंग का सेट है जानिए फोटो की हकीकत

दरअसल यह फोटो किंग के सेट से है ही नहीं यह एक एडिटेड तस्वीर है जहां तक दूसरी फिल्म के सेट का बैकग्राउंड उठाकर उसमें बड़ी ही बारी की से शाहरूख खान को चिपका दिया गया है बस यहीं से शाहरूख और जेम्स बान्ड का कनेक्शन बैठना शुरू हो गया है असल में बैकग्राउंड में जो फोटो आप देख रहे हैं वो 2012 में आई जेम्स बान्ड की फिल्म स्काई फॉल से है ओरिजिनल फोटो में आप बिल्कुल सेम बैकग्राउंड देख सकते हैं यहां फिल्म क्रू के साथ-साथ इसके लीड एक्टर डैनियल क्रैग भी दिखाई दे रहें हैं। क्लैप बोर्ड यहां भी है फर्क बस इतना है कि यहां किंग की जगह स्काईफॉल की डिटेल्स लिखी है मजेदार बात यह है कि इस क्लैप बोर्ड में तो डायरेक्टर का नाम भी सही लिखा है कुल मिलाकर शाहरूख की वो तस्वीर जो किंग के सेट की बताई जा रही हैं। हमारी पड़ताल में पूरी तरह से गलत साबित हुई।

फिल्म किंग की शूटिंग अब शूरू, जानिए असली कास्ट और प्लान

शाहरूख की किंग सेट की तस्वीर निकली फेक

बाकी किंग की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म की शूटिंग शूरू हो चुकी है इसमें शाहरूख के साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्‍चन, अरशद वारसी, सौरभ शुक्‍ला, राघव ज्वार और अनिल कपूर जैसे भारी भरकम स्‍टार कास्‍ट भी शामिल है।

2026 की गांधी जयंती पर आएंगी किंग, जानिए अब तक का क्या हुआ शूट

शाहरूखान की मच अवेटेड फिल्म किंग को लेकर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा बजट एक्शन फिल्म की शूटिंग आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 (गांधी जयंती ) के तौर पर प्लान की है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, सिद्धार्थ आनंद, जिनके साथ शाहरूख की जोड़ी इससे पहले पठान में धमाल मचा चुके हैं। इस बार भी एक जबरदस्त एक्शन पैकेज की उम्मीद की जा रही हैं। खास बात है कि सिद्धार्थ और शाहरूख दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं- यानी कि यह एक सिर्फ फिल्म नहीं, एक बड़ा सिनैमेटिक इवेंट बनने वाला हैं।

अब तक शूट हुआ है, वह फिल्म का शुरूआती एक्शन सीक्वेंस और इंट्रोडक्शन सीन्स है। कहा जा रहा है कि शाहरूख के किरदार को बेहद स्टाइलिश इटेंश लुक में भी पेश किया जाएगा – यह उनकी अब तक की सबसे डार्क और एज्ड परफॉर्मेंस हो सकती हैं।

फिलहाल फिल्म गोपनीय रखी जा रही हैं, लेकिन एक बात तय है कि – किंग आने वाले समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।

One thought on “शाहरूख की किंग सेट की तस्वीर निकली फेक, असली सच्चाई में छुपा जेम्स बांड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *