सलमान कौन से मॉडल पर काम कर रहे हैं

सलमान खान की पिछली फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। जनता से भी इसे कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इसलिए सलमान अब बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। रिपोर्टस यह भी है कि सलमान अब फ्रंट एंड फीस मॉडल पर काम करना चाह रहे है। इसी वजह से उन्होंने कई फिल्म मेकर्स की कहानियां सुनने के बाद भी फिल्म को फाइनल नहीं किया। क्या है यह सलमान ने कौन सी फिल्म छोड़ी
सलमान अपूर्व लखानिया के साथ फिल्म

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि सलमान खान अपूर्व लखानिया के फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। गलवान घाटी विवाद पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली है। मगर इससे पहले सलमान खान को यशराज फिल्म से एक फिल्म का ऑफर आया। जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले थे। मगर सलमान ने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी। बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छपी जिसमें बताया गया।
फ्रंट एंड मॉडल मतलब
सलमान खान टाइगर 3 के बाद अब फ्रंट एंड मॉडल पर काम करना चाहते हैं। फ्रंट एंड मॉडल मतलब फिल्म रिलीज से पहले ही सलमान अपनी पूरी फीस ले लेंगे। वो ऐसी फिल्म पर काम करना चाहते है। उनको श्योर शॉर्ट प्रॉफिट दे। अपूर्व लखानिया की फिल्म भी ऐसी ही फिल्म है जिसे कंट्रोल बजट में बनाया जा रहा है।
सलमान की अगली फिल्म कौन सी होगी

अब इसके बाद सलमान अगली फिल्म के बारे में सोच रहे है। सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं इसलिए जरूरी है कि उनकी आने वाली फिल्में कुछ कमाल कर जाए। अपूर्व लखानिया की फिल्म में सलमान खान पहली बार आर्मी ऑफिसर का रोल निभाने वाले हैं। उनके करियर की यह पहली फिल्म होगी जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के फुल गेटअप में दिखाई देंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की इस फिल्म में उनके अलावा तीन और यंगर जनरेशंस के एक्टर्स को कास्ट किया जाएग। यह फिल्म सिर्फ अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियास मोस्ट फियरलेस 3 पर बेस्ड होगी। खबर यह भी है कि सलमान का कबीर खान ने भी एक स्क्रिप्ट ऑफर की जिसमें उनका लार्जर लाइफ वाला रोल होगा। मगर इस फिल्म को लेकर भी सलमान ने अभी हामी नहीं भरी है।
सलमान कौन सी फिल्म की शूटिंग शूरू करेंगे
रिपोर्टस हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से अक्टूबर तक सलमान गलवान घाटी विवाद वाली फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिर नवंबर से वह कबीर खान वाली फिल्म पर काम शुरू कर देगे। इन दोनों ही प्रोजेक्ट से पहले सलमान खान संजय दत्त के साथ गंगाराम नाम की फिल्म करने वाले थे। जिसके बारे में खुद अनांउस भी किया था। मगर सिंकदर के बाद फैंस के रिस्पास को देखते हुए सलमान ने इस फिल्म को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
One thought on “सलमान की अगली फिल्म – सलमान फ्रंट एंड मॉडल पर काम करेंगे”