हाउसफुल 5 ट्रेलर रिव्‍यू अक्षय, रितेश, अभिषेक और मर्डर मिस्ट्री का मजेदार मिक्स

Housefull 5 Trailer Review

अक्षय कुमार की सबसे सफल फ्रेंचाइज हाउसफुल की पांचवी किस्‍त यानी‍ कि हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है संक्षेप में कहें तो ट्रेलर रिलीज हो गया है संक्षेप में कहें तो ट्रेलर भव्‍य रोमांचक और उम्‍मीदें बढ़ाने वाला है यह ट्रेलर शुरूआती 10 सेंकड में ही यह दावा तो करता ही है कि यह हाउसफुल सी‍रीज की सबसे ग्रैंड फिल्‍म होने वाली है।

ट्रेलर की शुरूआत ही धमाकेदार

समंदर के बीचें-बीच एक यॉट पर आलीशान पार्टी के नजारे और नाना पाटेकर की रवेदार आवाज के साथ ट्रेलर शुरू होता है और शुरू होते ही देखने वालों को बांध भी लेता है।

कहानी में मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट

फिल्‍म का प्‍लॉट कुछ ऐसा ही है कि एक अरबपति अपना 100 वां जन्‍मदिन बड़ी शानो शौकत के साथ यट पर मना रहा है यहीं वो अपनी सारी दौलत अपने वारिस जॉली के नाम करने वाले है मगर उस व्‍यकि का मर्डर हो जाता है इस केस में यॉट पर मौजूद सभी व्‍यक्ति सस्फेक्‍ट है मगर शक की सुई आकर ठहरती है जॉली पर।

तीन-तीन जॉली कौन है असली कातिल?

Housefull 5 Trailer Review
Housefull 5 Three Jolly

एक जॉली हो तो मसला सॉल हो जाए मगर यहां तीन-तीन जॉली है जो अक्षय कुमार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्‍चन बने हैं अब असली खूनी कौन है? यह पता लगाने के लिए पूरी पिक्‍चर देखनी पड़ेगी।

फिल्म के दो वर्जन – डबल कलेक्शन

दिलचस्‍प बात यह है कि मेकर्स फिल्‍म के दो वर्जन एक साथ सिनेमाघरों में उतारने वाले है दोनों वर्जन में किलर अलग-अलग होंगे ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग दोनों फिल्‍में देखें जिससे फिल्‍म की कमाई दोगुनी हो जाएगी अब यह ट्रिक कितना काम करती है यह तो फिल्‍म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

वही पुराना हाउसफुल टच – काॅमेडी की फुल डोज

हाउसफुल 5 में कॉमेडी का वही फ्लेवर देखने को मिलेगा जिसकी उम्‍मीद हाउसफुल जैसी फ्रैंचाइज से होती है कभी स्लैपस्टिक तो कभी डबल मीनिंग तो कभी ब्रेन रट तो कभी क्रिंज लगती है। हाउसफुल 5 के फैंस को कॉमेडी का वही पुराना मजा मिलेगा।

रंजीत की वापसी से

रंजीत की वापसी से इस फिल्‍म को जरूर एक पुश मिला है क्‍योंकि उस कैरेक्‍टर की कॉल वैल्‍यू बहुत ज्‍यादा है। ट्रेलर में कुछ क्‍यूट मोमेंट्स भी हैं।

जैकी श्रॉफ V/S छोटी बच्ची

मसलन जैसे जैकी श्रॉफ का वो सीन जिसमें वो एक बच्‍ची को टक्‍कर मारने से बाल-बाल बचते हैं इस पर जब वो खिलखिलाकर हंसती है तो जैकी श्रॉफ का किरदार कहता है छोटी बच्‍ची है क्‍या जो कि टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म का डायलॉग है एक जगह पर वो अपने बेटे टाइगर के खर्ची होने का भी मजाक उड़ाते है।

भारी-भरकम कास्ट और विदेशी लोकेशन्स

Housefull 5 All cast
Housefull 5 All cast

फिल्म में कुछ नए चेहरे के साथ हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हुआ है आइए हम जानते है कि इनमें कौन-कौन से चेहरे शामिल है-

अक्षय कुमार (जॉली नंबर 1)        

रितेश देशमुख (जॉली नंबर 2)

अभिषेक बच्चन (जॉली नंबर 3)

संजय दत्‍त

फरदीन खान

श्रेयस तलपड़े

नाना पाटेकर

जैकी श्रॉफ

डीनो मोरिया

जैकलीन फर्नांडीज

नरगिस फाखरी

सोनम बाजवा

चित्रांगदा सिंह

सौन्‍दर्य शर्मा

चंकी पांडे

जॉनी लीवर

निकितिन धीर

कुछ चेहरे भी नजर आ सकते हैं।

पुराने चेहरे नई जान

हाउसफुल के ओरिजिनल कास्‍ट के साथ कुछ नए चेहरे भी इसमें नजर आते हैं कास्‍ट भारी भरकम है फॉरेन लोकेशनेशंस फिल्‍म के लुक एंड फील को एग्‍जोटिक बना रहे हैं एक और अच्‍छी बात यह है कि ट्रेलर में सारे पत्‍ते एक साथ नहीं खोले गए शुरूआत से आखिर तक एक-एक कर एक-एक चेहरा सामने लाया गया और हर एक्‍टर किसी खास अंदाज में सामने आए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्‍चन के देखने की उम्‍मीदें तो थी ही मगर कुछ चेहरे राहते भी देते हैं उम्‍मीदें भी बढ़ाते हैं जॉनी लीवर को अरसे बाद स्‍क्रीन पर देखना अच्‍छा लगा ।

बैकग्राउंड म्‍यूजिक में खलनायक तड़का

विदेशी पुलिस वालों की वर्दी में संजय दत्‍त और जैकी श्रॉफ को साथ देखना 90 के दशक वाले दर्शकों को नस्‍टाल्जिक फिल कराता है इनकी एंट्री पर बैकग्राउंड म्‍यूजिक भी बजता है खलनायक वाला।

अक्षय कुमार का पुराना अवतार सीन जैसा

अक्षय कुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आते हैं मुझसे शादी करोगी में उनका विकेड सनी वाला अंदाज जो हंसाने के साथ एक अलग तरह की झुंझुलाहट भी पैदा करता है कुछ वैसा ही हाउसफुल 5 में भी दिख रहा है वो खुद और मेकर्स भी जानते हैं कि उनका यह अवतार लोगों को पसंद आता है ट्रेलर दर्शकों को यह बताने में कामयाब रहा कि यह सिर्फ कॉमेडी फिल्‍म नही है बल्कि इसमें कॉमेडी को एक मर्डर मिस्‍ट्री के इर्द-गिर्द बड़ी बारीकी से फिट किया गया है।

15 साल की याात्रा का अगला पड़ाव

अक्षय कुमार इससे पहले ओएमजी के सीक्‍वल में नजर आएंगे 2010 में इस सीरीज की पहली फिल्‍म आई थी 15 साल बाद इसकी पांचवी किश्‍त आ रही है पिछली चार फिल्‍में साजिद खान और फराद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी और मिलजुलकर इन्‍होंने कुल 800 करोड़ रूपये का वर्ल्‍ड वाइड कलेक्शन किया हाउसफुल 5 के डायरेक्‍टर तरूण मन सुखानी हैं जो इससे पहले दोस्‍ताना और ड्राइव जैसी फिल्‍में बना चुके है। ये 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्या ट्रिक चलेगी? क्या दर्शक दोनों वर्जन देखेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।

निष्कर्ष

हाउसफुल 5 सिर्फ एक और कॉमेडी नहीं बल्कि, एक बड़े पैमाने पर बनाई गई, स्टार- स्टडेड मर्डर मिस्ट्री है , जो हंसी के साथ थ्रिलर का भी डोज देंगी । ट्रेलर उम्‍मीदें बढ़ा चुकी हैं- अब देखना है कि फिल्म पूरा कर पाती है या नहीं।

अगर आपको ट्रेलर से जुड़ी बातें जानना है तो इस Housefull 5 Trailer Review पर क्लिक करना हैं।

अगर दोनों फ्रेंचाइज के बीच अंतर Housefull 4 v/s Housefull 5 comparison

2 thoughts on “हाउसफुल 5 ट्रेलर रिव्‍यू अक्षय, रितेश, अभिषेक और मर्डर मिस्ट्री का मजेदार मिक्स

  1. Hey there!

    Welcome to Moviezhive.com, where blockbuster entertainment is just a click away!

    Stream a vast collection of Bollywood, Hollywood, and international movies for free—no subscriptions, no hassles.

    What Makes Us Special?

    ✔️ Thousands of movies across all genres

    ✔️ Zero pop-up ads for seamless viewing

    ✔️ Advanced zero-buffering tech for smooth playback

    ✔️ Fresh titles added regularly

    Can’t find a movie? Request it, and we’ll upload it fast!

    Watch anytime, anywhere. Visit https://moviezhive.com now and start your movie adventure!

    Enjoy the Show,
    The Moviezhive Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *