हाउसफुल 5 रिव्यू: कॉमेडी के नाम पर कमाल या बवाल?

हाउसफुल 5 रिव्यू

हाउसफुल 5 का हमारा सीधा और सच्चा रिव्यू यहाँ है! इस फिल्म ने कॉमेडी के नाम पर कैसे लोगों को निराश किया, यह सब जानेंगे हम। क्या अक्षय कुमार और बाकी बड़े-बड़े एक्टर्स इसमें कुछ कमाल कर पाए या ये सिर्फ़ उल्टा-सीधा ड्रामा ही था? फिल्म की पूरी कहानी, सस्पेंस और इसकी कमियों को हम यहाँ खुलकर बताएंगे।

हाउसफुल 5: कॉमेडी की मौत और बेतुकेपन का मेला

हाउसफुल 5कॉमेडी की मौत और बेतुकेपन का मेला
हाउसफुल 5: कॉमेडी की मौत और बेतुकेपन का मेला

हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हाउसफुल 5’ ने दर्शकों के सामने एक अजीबोगरीब दावत पेश की है।एक लग्जरी क्रूज पर, मंजीत नाम के एक बेहद अमीर शख्स की जन्मदिन पार्टी चल रही है. तभी अनाउंस किया जाता है कि उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने बेटे जॉली के नाम कर दी है. लेकिन यहाँ ट्विस्ट ये है कि इस प्रॉपर्टी के लिए तीन जॉली खड़े हो जाते हैं, जिनके किरदार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने निभाए हैं।

अब पेंच ये है कि इन तीनों में से असली जॉली कौन है, ये सुलझता भी नहीं कि क्रूज पर एक मर्डर हो जाता है। कहानी का मुख्य प्लॉट यही है कि क्रूज पर सवार लोगों में से आखिर कातिल कौन है और इस हत्या के पीछे की वजह क्या है. लेकिन रुकिए, जिस शख्स का कत्ल होता है, वो फिल्म का पहला मर्डर नहीं है. ये फिल्म सबसे पहले अपनी कॉमेडी की हत्या करती है।

जब कॉमेडी ने दम तोड़ दिया

फ़िल्म में बताया जाता है कि मंजीत की प्रॉपर्टी 69 बिलियन थी. इस पर अक्षय का किरदार बड़े गर्व से समझाता है कि ये बहुत सही पोजीशन है. दरअसल, 69 एक सेक्सुअल रेफरेंस है और फ़िल्म यहीं से हँसी निकालने की कोशिश करती है. ऐसे सीन्स को आप नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, लेकिन फ़िल्म जानबूझकर आपका ध्यान वहीं खींचना चाहती हैै। सौंदर्या शर्मा का एक किरदार है लस्सी, वो कहानी को किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ाता. उनके जितने भी सीन हैं, वहाँ किसी न किसी तरीके से उनकी ब्रेस्ट या जांघों पर ही कमेंट किया गया है।

हाउसफुल जैसी फ्रैंचाइज़ को ऐसे ह्यूमर की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं थी. ह्यूमर को लेकर एक बहस हमेशा चलती है कि अगर हम हर जोक पर नाराज़ होंगे, तो कॉमेडी करने लायक कुछ बचेगा ही नहीं। इस नेगेटिव के साथ एक मसला है कि टॉपिक से भी ज़्यादा ज़रूरी ये है कि वो जोक कौन कर रहा है और किस पर कर रहा है। ये बात पूरा अंतर साफ कर देती है।

सिली ह्यूमर के कुछ फ़नी मोमेंट्स

बहरहाल, ‘हाउसफुल 5’ उस किस्म की फ़िल्म नहीं है जो आपको इंटेलिजेंट कॉमेडी देने का वादा करे. ये कभी था ही नहीं कि यहाँ एक जोक को बिल्ड अप किया जाएगा और फिर पंचलाइन आएगी. ऐसा कोई सीन ‘हाउसफुल 5’ में नहीं है. ये एकदम सिली, वैकी ह्यूमर वाली फ़िल्म है, जो अपनी परंपरा में कुछ फ़नी मोमेंट्स देती भी है।

जैसे, रितेश के किरदार का एक प्रॉप होता है, उसकी हर बात में दो एलिमेंट होते हैं। वो मच्छर और किसी आदमी की बात करेगा और कहेगा कि वो मेरा खून पी जाता है।आप पूछेंगे कौन? वो मच्छर? इस पर वो बोलेगा, “नहीं यार, वो आदमी!” ऐसा कुछ-कुछ ‘हेरा फेरी 3’ में सुनील शेट्टी के किरदार के साथ भी था कि “आपका वाला लेफ्ट और मेरा वाला लेफ्ट.” यहाँ ये सिली ज़रूर था, मगर कुछ पॉइंट्स पर काम करता है. इसी तरह कुछ विदेशी रेफरेंसेस का भी इस्तेमाल किया गया है। एक्टर और कॉमेडियन की एंड पील का एक स्केच है, जहाँ जॉर्डन पील का किरदार नर्वस है और उसके माथे से पसीने की एकदम बारिश हो गई है. ‘हाउसफुल 5’ के एक सीन में ऐसा ही रितेश के किरदार के साथ भी होता है।

अक्षय कुमार की कॉमेडी और स्क्रिप्ट की कमी

अक्षय कुमार की कॉमेडी और स्क्रिप्ट की कमी
अक्षय कुमार की कॉमेडी और स्क्रिप्ट की कमी

हाउसफुल 5 एक बात को फिर से पुख्ता करती है कि कॉमेडी में अक्षय का हाथ पकड़ना बहुत मुश्किल है. बस, उन्हें उस लेवल की स्क्रिप्ट नहीं मिल रही. उनकी पिछली फिल्मों की तरह ‘हाउसफुल 5’ भी पुराने पॉपुलर रेफरेंसेस को भुनाने की कोशिश करती है।

हमें समझना ये होगा कि ‘हेरा फेरी’ और ‘भागमभाग’ जैसी फिल्मों से अक्षय की कॉमेडी इसलिए यादगार थी, क्योंकि वो उस समय नया था. आज के मेकर्स अक्षय से उन्हीं फिल्मों के पॉपुलर सीन्स रिक्रिएट करवाने में लगे हुए हैं. जिस लेवल की उनकी डायलॉग डिलीवरी और कॉमेडी टाइमिंग है, उस तरह की स्क्रिप्ट्स उनके हिस्से नहीं आ रही हैं, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अक्षय के अलावा फ़िल्म में 18 और बड़े एक्टर्स थे, जिसमें नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. लेकिन उनके हिस्से भी कोई यादगार सीन नहीं आया. कोई भी ऐसा सीन नहीं था, जहाँ उनकी काबिलियत का सही इस्तेमाल हुआ हो।

सस्पेंस सिर्फ नाम का ही था

सस्पेंस सिर्फ नाम का ही था
सस्पेंस सिर्फ नाम का ही था

कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी फ़िल्म का एक पहलू था, लेकिन एक पॉइंट पर आकर खुद फ़िल्म को भी उससे कोई खास मतलब नहीं होता। फ़िल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी सीक्वेंसेस में निकल गया। मेकर्स ने तो दो क्लाइमेक्स भी शूट किए थे, 5A और 5B के नाम से फ़िल्म के दो वर्जन भी रिलीज़ किए। इसे बहुत प्रमोट किया, हर तरह से किलर वाले एंगल को बेचा, लेकिन वो बहुत हल्का सस्पेंस था। ऊपर से, फ़िल्म उसकी छानबीन में उतरने की ज़हमत भी नहीं उठाती। बस अंत में जल्दी-जल्दी में किलर का जो मोटिव है, वो निपटा दिया जाता है. कुल मिलाकर, ये सस्पेंस उतना ग्रिपिंग नहीं था कि उसके लिए मेकर्स को इतने तगड़म बिठाने पड़ते।

इस फ़िल्म में ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ के कई रेफरेंसेस का इस्तेमाल किया गया, मगर ऐसा करने में मेकर्स एक ज़रूरी बात भूल गए. ‘हाउसफुल’ आयुष की कहानी थी, जो अपनी किस्मत से परेशान है. जैसे-जैसे हाउसफुल फ्रेंचाइज की फिल्में बड़ी होती चली गईं, वैसे ही ये कम ओरिजिनल रह गईं।’हाउसफुल 5′ भी उसी लाइन में जाकर जुड़ती है।

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड को अपनी कॉमेडी फिल्मों में पुराने फॉर्मूले से हटकर कुछ नया आज़माना चाहिए? अपनी राय कमेंट्स में ज़रूर बताएं।

FAQ हाउसफुल 5 से जुड़े सवाल जवाब

Housefull 5 की कहानी क्या है?

उत्तर: फिल्म एक लग्जरी क्रूज पर होती है जहाँ एक मर्डर होता है। कहानी इस रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है कि असली जॉली कौन है और कातिल कौन?

क्या Housefull 5 में अक्षय कुमार की कॉमेडी पहले जैसी है?

उत्तर: अक्षय कुमार की टाइमिंग शानदार है, लेकिन उन्हें वह लेवल की स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही जिससे उनका टैलेंट पूरी तरह सामने आए।

क्या फिल्म में डबल क्लाइमेक्स है?

उत्तर: जी हाँ, मेकर्स ने फिल्म के दो वर्जन 5A और 5B रिलीज किए हैं, लेकिन यह सिर्फ प्रचार का हिस्सा था, सस्पेंस बहुत हल्का है।

Housefull 5 में कितने एक्टर्स हैं?

उत्तर: फिल्म में लगभग 18 प्रमुख एक्टर्स हैं, जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर और जॉनी लिवर शामिल हैं

क्या Housefull 5 देखने लायक है?

उत्तर: अगर आपको सिली और वॉकी ह्यूमर पसंद है तो आप इसे एंटरटेनमेंट के तौर पर देख सकते हैं। लेकिन गहराई या इंटेलिजेंट कॉमेडी की उम्मीद न करें।

THANKS FOR READING MY ARTICLE

हाउसफुल 5 रिव्यू – The lallantop cinema you tube channel

हाउसफुल 5 रिव्यू की जानकारी और चाहिए इस BOLLYWOOD HUNGAMA वेबसाइट जाकर ले सकतें हैं।

इसी के साथ MOVIE TALC से जुड़ते रहिए।

8 thoughts on “हाउसफुल 5 रिव्यू: कॉमेडी के नाम पर कमाल या बवाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *