Akshay kumar की kesari chapter 2 वीकेंड तक तगड़ी कमाई कर सकती है।

साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी आई थी। फिल्म ने इंडिया में 150 करोड़ ज्यादा की कमाई की थी। उसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीब 207 करोड़ रहा था। अब केसरी का सीक्वल केसरी चैप्टर 2 आया है। हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी में काई कनेक्शन नहीं है। बस दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार है और देशभक्ति वाला एलिमेंट है। केसरी चैप्टर 2 को 7.84 करोड़ की ओपनिंग मिली। उसके बाद दूसरे दिन की कमाई में करीब 28% का जंप देखने को मिला। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि केसरी चैप्टर 2 ने दूसरे दिन 10.08 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है। फिल्म की कमाई 17.92 करोड़ तक पहुंच चुकी है। तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे और मुबंई के मार्केट से मिल रहा है। ऊपर से फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव वर्ल्ड ऑफ माउथ भी मिला। यही रिस्पांस अब फिल्म के कलेक्शन में भी ट्रांसलेट होने लगा है।

तरन आदर्श ने बताया कि इसी वर्ड ऑफ माउथ के चलते केसरी 2 रविवार यानी 20 अप्रैल को तगड़ी कमाई करेगी। उनका कहना है कि रविवार को सिनेमाघरों की ऑक्यूपेंसी पिछले दो दिनों के मुकाबले ज्यादा रहने वाली है। टिकट बुकिंग प्लेटफार्म बुक माय शो पर भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस प्लेटफार्म पर हर घंटे का डाटा शेयर किया जाता है‍ कि बीते 1 घंटे में इस फिल्म की कितनी टिकट बुक की गई।

20अप्रैल को दोपहर के 3:30 बजे हमने यह डेटा चेक किया। इस प्लेटफार्म के मुताबिक इस समय से 1 घंटे पहले केसरी 2 की 13.5000 टिकट बुक हुई है। रविवार सुबह से ही हर घंटे इस प्लेफार्म पर केसरी 2 की 13 – 14000 टिकट बुक की जा रही है। केसरी 2 के पास दो हफ्ते की विंडो खाली हैं। यानी अगले दो हफ्ते तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अजय देवगन की रेट टू 1 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी।

फिल्म उससे पहले कमाई का अच्छा आंकड़ा दर्ज कर सकती है। हालांकि यह भी उतना आसान नहीं रहने वाला। उसकी वजह यह है कि सनी देओल की फिल्म जाट अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और अभी भी सही कमाई कर रही है। तरन आदर्श ने बताया कि जाट न 19 अप्रैल को 3.90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने अब तक 70 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Kesari Chapter 2 Box office collection

DAY COLLECTION
1ST DAY COLLECTION 7.84 करोड़
2ND DAY COLLECTION 10.08 करोड़
TOTAL17.92 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *