एटली की साइंस फिक्शन फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने अपनी कमर कस ली है। भारी भरकम बजट में बनने वाली इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियों देखकर यह तो समझ आ गया था कि मेकर्स कुछ बड़ा प्लान कर रहे है। मगर इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को अलग तरह की तैयारी करनी पड़ेगी। इसका पता अब चला है। खबर है कि इस हाई ऑकटेन फिल्म के लिए अल्लू फिजिकल रूप से ट्रेनिंग लेंगे ही मगर उन्हें मेंटली भी इस रोल के लिए तैयार किया जाएगा।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवन से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। जो इससे पहले राजामोली की फिल्म आर आर आर के लिए जूनियर एनटीआर को भी ट्रेन कर चुके है। आने वाले दिनों में अर्जुन स्टीवंस के साथ मिलकर एटली के विजन के हिसाब से अपने कैरेक्टर के लिए ट्रेनिंग चालू कर देगें। इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया इस बार हम अल्लू के लिए ऐसे लुक को डिजाइन कर रहे हैं जैसा उनको पहले कभी नहीं देखा गया हो। रफ एंड टफ, पावरफुल और एटली की बनाई दुनिया से जुड़ा हुआ। सोर्स ने अल्लू के किरदार के बारे में बात करते हुए आगे बताया।

एटली ने ऐसा किरदार लिखा है जिसे स्क्रीन प्रेजेंस की जरूरत है इस किरदार का एक्शन बहुत हैवी होने वाला है इसलिए अल्लू अर्जुन इस प्रिपरेशन को बहुत सीरियसली ले रहे है। उनका लुक टेस्ट अभी भी चल रहा है। सटीवेन्स और उनकी टीम अल्लू के ट्रासफांर्मेशन की तैयारी कर रहे है। अल्लू अर्जन खुद भी इसमें शामिल होंगे। सोर्स ने बताया कि अल्लू अर्जुन अपने इस रोल में किए जा रहे क्रिएटिव चीजों में शामिल होगें। एटली के मैसिव विज को पर्दे पर कैसे उकेरा जाए इसके लिए अल्लू भी अपने आइडियाज शेयर करेंगे।

पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल निभानेवाले है। तो बहुत संभव है कि इसमें अल्लू का एक किरदार किसी सुपर हीरो का हो और दूसरा किसी क्रिएचर का। पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक फ्यूचरिस्टिक कैरेक्टर होगा। मतलब अपने समय से आगे का किरदार होगा। फिल्म में अल्लू अर्जुन के आफोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कुल तीन हीरोइन होने वाली है। पहली तो मृणाल हो गई। बाकी दो रोल्स के लिए दीपिका पादुकोण और जान्हवी कपूर से बात चीत चल रही है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। शूटिंग टाइमलांइस तय हो चुकी है। अल्लू अर्जुन और एटली अगस्त सितंबर में इसकीशूटिंग शुरू करेगें।

इस बार अल्लू अर्जुन एक नए अवतार में नजर आने वाले है। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएगें । मैं तो बोलूगां फिर 2000 करोड़ लोडि़ग हो रहा है। एटली के साथ बिग बजट फिल्म बनाने जा रहे है। इसे सन फिक्शर्स प्रोड्यूस करने वाली है। अल्लू अर्जुन AA26 के लिए अपने आपको ट्रेन करने वाले है। इस फिल्म के किरदार के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पडेगी क्योंकि इसमें उन्हें डबल रोल निभाने की जरूरत हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को बड़े लेवल याने कि हॉलीवुड के लेवल की फिल्म के जैसे बनाने की कोशिश करेगे। एटली अपने सपनों की दुनिया बनाएगें जिससे फिल्म को एक नया आकार मिलेगा।