Deepika Padukone की भारी डिमांंड्स से टूटी spirit ? जानें पूरा मामला

Deepika Padukone quits Spirit movie due to high demands, Prabhas as cop

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट में दीपिका पादुकोण होने वाली थी पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म के लिए दीपिका सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई मगर अब पता चला है कि दीपिका ने स्पिरिट शुरू करने से पहले इतनी डिमांड रख दी कि मेकर्स परेशान हो गए हैं रिपोर्ट्स यह भी है कि दीपिका की इन्हीं डिमांडों की वजह से तंग आकर मेकर्स ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है।

दीपिका पादुकोण की भारी डिमांड्स से परेशान हुए मेकर्स ?

g.com की रिपोर्ट के मुताबिक Deepika Padukone जब स्पिरिट का हिस्सा नहीं है कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने से पहले कई सारी शर्तें रखी उनकी डिमांड को अनप्रोफेशनल कहा जा रहा है , इसी वजह से मेकर्स ने दीपिका को फिल्म से अलग कर दिया है बताया जा रहा है कि दीपिका ने हफ्ते में 5 दिन स्ट्रिक्टली 8 घंटै काम करने की डिमांड की है मेकर्स का मानना है कि इस सिचुएशन में शूटिंग टाइम सिर्फ 6 घंटे का ही होता हैं इसके अलावा चीजें तब और उलझ गई जब दीपिका ने कहा कि वो फिल्म में भारी फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी करेंगी बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका स्पिरिट के लिए 20 करोड़ रूपये की फीस ले रही हैं, अब इसके अलावा उन्होंने मेकर्स के सामने प्रॉफिट शेयर करने की मांग भी कर डाली बताया जा रहा है कि दीपिका ने तेलुगु में डायरलॉग्स बोलने से भी मना कर दिया उनकी इन्हीं सब भारी डिमांड की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने फैसला लिया है कि वो दीपिका के साथ स्पिरिट में काम नहीं करेंगे बल्कि वो उनका रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं।

दीपिका नहीं होगी स्पिरिट का हिस्सा

हालांकि अभी तक Deepika Padukone को स्पिरिट से‍ निकाले जाने या उनके इस फिल्म से अलग होने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं, इसलिए मूवीटॉक इन खबरों की पुष्टि नहीं करता।

स्पिरिट में क्या खास हैं?

स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी हिंदी  डायरेक्‍टोरियल फिल्‍म है इसके पहले आई उनकी दोनों ही फिल्‍मों को भले ही पोलराइजिंग रिव्‍यूज मिले मगर दोनों ने कायदे से कमाई की और कायदे से सुर्खियां भी बटोरी अब प्रभास वाली स्पिरिट को लेकर भी उनका कुछ ऐसा ही प्‍लान है इस फिल्‍म में प्रभास पुलिस वाले के रोल में होंगे।

और कौन एक्टर इस फिल्म से जुड़ने वाले है ?

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया था कि स्पिरिट में सैफ अली खान और करीना कपूर बतौर विलेन नजर आएंगे वांगा अपनी इस फिल्‍म के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं यह आपने आप में एक कॉप बेस्‍ड एक्‍शन फिल्‍म होगी जिसमें ज्‍यादातर किरदार ग्रे शेड्स के होंगे रिपोर्ट्स ये भी है, कि करीना कपूर और सैफ अली खान का प्रभास के साथ कोई एक्शन सीक्‍वेंस भी होगा अब देखना होगा कि यह पिक्चर कब शुरू होती हैंं।

प्रभास कौन सी फिल्म Busy हैं ?

फिलहाल तो प्रभास अपनी फिल्‍म द राजा साहब और फौजी में व्‍यस्‍त है इन दोनों से फरिग होने के बाद वो स्पिरिट पर काम शुरू कर सकते हैं ।

Deepika Padukone के लिए नया प्रोजेक्ट अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में

कड़ी परिश्रम के बावजूद, स्पिरिट प्रोजेक्‍ट से उनके निकाले जाने के परिणामस्‍वरूप संदीप रेडी वांगा के बारे में कोई नकारात्‍मक टिप्‍पणी नहीं की गई। लेकिन अब नई चर्चा है कि Deepika Padukone को नए बड़े प्रोजेक्‍ट के लिए चुना जा सकता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका को अल्‍लू अर्जुन और एटली की आने वाली फिल्‍म में एक्‍ट्रेस के रूप में चुना जा सकता हैं।

पुष्पा 2 के बाद बन्नी की मर्केट वैल्यू

कुछ विशेषज्ञों को भरोसा है कि अल्‍लू अर्जुन की जबरदस्‍त मार्केट पकड़ , एटली की दमदार पहचान और फिल्‍म की बड़ी स्‍केल को देखते हुए वह Deepika Padukone जैसी बड़ी हीरोइन के साथ successful काम कर सकते हैं। फैंस बहुत उत्‍साहित हैं और मानते हैं कि यह फिल्‍म बन्‍नी अल्‍लू अर्जुन के करियर में एक बड़ा मोड़ साबित होगी। पुष्‍पा 2 की सफलता के बाद , यह साफ है कि बन्‍नी की लोकप्रियता अब पूरे भारत में फैल गई है।

One thought on “Deepika Padukone की भारी डिमांंड्स से टूटी spirit ? जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *