Housefull 5 का teaser कैसा लगा

INTRODUCE

लोग सोच ही रहे थे ऑलमोस्ट 2 हफ्ते होने वाले हैं अक्षय कुमार की पिछली फिल्म रिलीज हुए। अभी तक तो उनकी अगली फिल्म का अनाउसमेंट आ जाना चाहिए था। और बिल्कुल सही सोचा था सबने एक साल,2साल, 3साल वो क्या होता है? सिर्फ 12 दिन बाद अक्षय कुमार फिर से कमबैक कर रहे हैं। इस साल अपनी तीसरी फिल्म के साथ। हाउसफुल फ्रेंचाइज का पांचवा पार्ट उसको रिलीज होना है सिर्फ 35 दिन बाद और आज से शुरू हो गया है फिल्म का प्रमोशन।

टीजर आया, पोस्टर आएगा बाद में ट्रेलर सबको चौंकाएगा। यह चौंकाने वाला पार्ट मैंने इसीलिए जोड़ दिया है क्योंकि हाउसफुल सीरीज इस बार सिर्फ कॉमेडी लेकर नहीं आई है। साथ में जबरदस्त दिमाग फाड़ सस्पेंस भी ढूंढ लाई है। हॉरर कॉमेडी तो बहुत सारी देखी होंगी आपने। अब बारी है किलर कॉमेडी से मिलने की।

टीजर में क्‍या था

मतलब हंसते-हंसते मरना पड़ेगा और कातिल को हंसाहंसा के पकड़ना पड़ेगा। देखो ऑलरेडी इस फिल्म के बारे में बातें इसलिए हो रही थी क्योंकि इसको इंडिया की सबसे एक्सपेंसिव माने सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है आज तक । इंटरनेट पे लिखा है हाउसफुल 5 का बजट 450 करोड़ के आसपास होगा। माने इस हिसाब से जब कलेक्शन 700 करोड़ जाएगा तभी फिल्म के आगे सुपरहिट लिखा जाएगा। वैसे यह चौंकने वाली बात नहीं है।

फिल्म पे सच में इतना पैसा लगाया गया होगा क्योंकि ऑलमोस्ट इसकी कास्ट में 30 बड़े-बड़े एक्टर्स को शामिल किया गया है। अब जो 70 सेंकड का टीजर आया है उसमें काफी सारे एक्टर्स को रिवील किया गया है और काफी सारें को छुपा के रखा गया है। वो सीधा थिएटर में सरप्राइज कैमियों करेंगे। तो मुद्दे की बात यह है कि टीजर कैसा लगा? क्या सच में इतना बड़ा बजट एक कॉमेडी फिल्म पर खर्च करना सही फैसला है या फिर टोटल बेवकूफी?

फिल्‍म कैसी होगी

ईमानदारी से बोलूं जितना हल्के में हम लोग इस फिल्म को ले रहे है, यह उससे कई ज्यादा बड़ा धमाका कर सकती है और उसकी वजह यह बड़े एक्टर्स नहीं फिल्म का हटके अलग सब्जेक्ट होगा। एक बड़ा सा शिप जिसमें पार्टी करने आए है। दुनिया के सबसे बड़े पैसे वाले लोग और वहीं उन सबके बीच में होने वाला है एक खतरनाक मर्डर। जरा सोच के देखों पानी के बीच एक जहाज उसमें मौजूद इतने सारे लोग और इनके बीच ही छुपा है एक कातिल।

कोई ना तो अंदर से बाहर जा सकता है और ना ही बाहर से अंदर आएगा। मतलब किसी ना किसी का झूठ तो पकड़ा जाएगा और वहीं पर पब्लिक के साथ गेम हो जाएगा। जरा सा दिमाग लगा के सस्पेंस को एंड तक अच्छे से चला दिया तो बस पैसा वसूल हो जाएगा और देखना हर कोई इस फिल्म को विद फैमिली देखने चला जाएगा।

डेफिनेटली फिल्म को बनाने वाला आईडिया जबरदस्त लग रहा है और जब इसमें कॉमेडी को शामिल करेंगे तो फिल्म का लेवल ही बदल जाएगा। अक्षय कुमार से अच्छी कॉमेडी टाइमिंग शायद ही बॉलीवुड में किसी के पास होगी और इनके पीछे ऐसी लेजेंड्री और टैलेंटेड एक्टर्स की लंबी कास्ट भी खड़ी होगी। और जान के अच्छा लगेगा आपको फिल्म को जो डायरेक्टर बना रहें है उन्होंने दोस्ताना को भी को-डायरेक्ट किया था और उस फिल्म के जैसी दूसरी कॉमेडी शायद आज तक बनी नहीं होगी। लेकिन एक बात जरूर बोलना चाहूंगा टीजर ने अपना काम अच्छे से तो किया और सारे एक्टर्स को एक-एक करके इंट्रोड्यूस भी कर दिया लेकिन इतने सारे एक्टर्स फिर भी किसी एक का लुक देखकर ऐसा एक्साइमेंट फील नहीं हुआ।

अक्षय कुमार को देखकर क्‍या लगा

सारे के सारे चेहरे पहले कहीं देखे हुए से लग रहे हैं। किसी ने कुछ अलग ट्राई नहीं किया। सिर्फ अक्षय कुमार को देखकर थोड़ा फनी वाला वाइब आया। बाकी सारे लोग टीजर में है तो उनके होने से ऐसा कोई फर्क महसूस हो नहीं पाया। थोड़ा सा अलग लुक्स होते, कुछ हटके अलग तरीके से इनको प्रेजेंट करते। जैसे ये मास्क वाला कैरेक्टर जिसकी वजह से टीजर इंटरेस्टिंग हो गया वरना मामला ठंडा पड़ जाता।

जैसे स्त्री में अक्षय को सिर्फ थोड़ी देर के लिए अलग लुक में दिखाया। उससे पूरा हॉरर यूनिवर्स चमक गया। हाउसफुल में तो 30 एक्टर्स है। किसी के साथ कुछ तो अलग करते ये गलती भारी पड़ सकती है क्योंकि टीजर में एक्स फैक्टर मिसिंग रह गया जिससे इसका हाइप बन सकता था। लेकिन अच्छी बात यह है जो एक्टर्स दिखाए गए हैं वह सब अलग-अलग कैटेगरी में काम कर चुके हैं और इन सबका एक साथ एक फिल्म में आना मतलब फिल्म की एंडिंग काफी झटके देने वाली है। लेकिन हां इससे पहले कि आप एकदम सेफ फील करने लग जाओ इस फिल्म को लेकर थोड़ा आराम से सोच लेना क्योंकि यह सेम मेकर्स की फिल्म है जिन्होने सिकंदर को बनाया था ।

फिर से वही मेकर्स

सिकंदर जैसा फिल्म टाइटल और स्क्रीन पर सलमान खान जैसा एक्टर साथ में गजनी जैसी क्लासिक फिल्म का डायरेक्टर उसके बाद भी फिल्म का पिट जाना काफी चिंता की बात है। अब ये लोग सिंकदर से कुछ सीख कर वापस आए है या फिर 200 करोड़ का घमंड दिखा के दोबारा वही गलती रिपीट करने आए हैं वो धीरे-धीरे पता चल जाएगा जैसे फिल्म का कंंटेंट आएगा। शायद अगला एसेट होगा हाउसफुल 5 का डांस नंबर जो टीजर में पींछे बज रहा है जिसको हनी सिंह प्रेजेंट करने वाले है।

इससे फिल्म का हाइप 10 गुना जरूर बढ़ेगा लेकिन काम्पीटीशन तगड़ा होगा क्योंकि बाला बाला, एक चुम्मा ये सब गाने अलग ही हिट करते हैं उसको टक्कर देना पड़ेगा। तो बॉस हाउसफुल 5 से अक्षय कुमार का कमबैक होना चाहिए बॉक्स ऑफिस पे और खुद हाउसफुल सीरीज जो पिछले दो पार्ट से नीचे गिरी है उसको चाहिए दमदार कंटेट। अक्षय कुमार और हाउसफुल ये जोड़ी एक दूसरे के लिए बनी है, लेकिन इस फिल्म के साथ पब्लिक खड़ी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *