KESARI CHAPTER 2 BOX OFFICE COLLECTION POST

केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिव्यूज

अक्षय कुमार के केसरी 2 का प्रदर्शन पहले और दूसरे दिन तो कमजोर रहा मगर तीसरे दिन यानि कि रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की यह पीरियड ड्रामा फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही है। 3 दिन में फिल्म ने देश भर से 29.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसने 2025 में अब तक की रिलीज हुई 11 फिल्मों को पछाड़ दिया है। हालांकि 3 दिन में केसरी ने जो कमाई की थी उसके आधे तक भी यह नहीं पहुंंच पाई है। हालांकि शुरूआती 2 दिन के मुकाबले यह बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

अक्षय की इस फिल्म की तीन दिनों की कमाई

DAY 17.75 CR
DAY2 9.75 CR
DAY3 12 CR
TOTAL COLLECTION29.75

जिस हिसाब से केसरी 2 ने रफ्तार पकड़ी है उससे देख उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म भी 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। हालांकि केसरी 2 कमाई अक्षय की पिछली फिल्म स्काई फोर्स से कमजोर चल रही है। स्काई फोर्स ने शुरुआती तीन दिनों में केसरी 2 से दोगुनी यानी कि 60 करोड़ की कमाई की थी। उससे पहले अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा भी 3 दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। वहीं 2019 में आई केसरी के पहले चैप्टर की बात करे तो उसने पहले वीकेंड पर 56.56 करोड़ कमाए थे। इंडिया में इसने लाइफटाइम 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीब 270 करोड़ का रहा था। बहरहाल रविवार का दिन अक्षय कुमार के लिए उम्मीदें लेकर आया। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली,एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई के मार्केट से मिल रहा है। ऊपर से फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ भी मिला है।

यही रिस्पांस अब फिल्म के कलेक्शन में भी ट्रांसलेट होने लगा है। अब देखना होगा कि सोमवार को फिल्म की पकड़ कितनी मजबूत रहती है। उससे ही यह तय होगा कि केसरी 2 का लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहता है। केसरी2, रघुपलट और पुष्पा पलट की किताब The Case That Shook The Empire पर आधारित है। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी केसरी 2 के पास अगले दो हफ्ते की विंडो खाली है। यानी दो हफ्तों में कोई भी बड़ी रिलीज नहीं हो रही है। अजय देवगन की फिल्म रेड 2 भी 1 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म उससे पहले कमाई का अच्छा आंकड़ा दर्ज कर सकती है। हालांकि यह उतना भी आसान नहीं रहने वाला। वजह यह है कि सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब भी सही कमाई कर रही है। जाट ने 19 अप्रैल को 3.90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म अब तक 70 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिव्यूज

अक्षय कुमार और कोर्ट मूवीस जब भी टिकट खरीदोगे हमेशा जिनता खर्च किया उससे ज्यादा ही वापस मिलता है। फेल प्रूफ सिनेमा बनता है। लेकिन जब टिकट ही नहीं बिकेंगे तो बेचारे अक्षय क्या कर लेगे? केसरी चैप्टर 2 ये इंडिया में बनने वाली सबसे महंगी कोर्ट रुम ड्रामा फिल्में है। पूरे 100 करोड़ से ज्यादा खर्च किया गया है। जलियांवाला बाग की छुपी हुई कहानी बाहर लाने में ऐसा इंटरनेट पे बड़ा-बड़ा लिखा हुआ है। और जैसा कि आप जानते हो पिक्चर को सरल भाषा में अगर हिट होना है तो कम से कम बजट से डबल कमाई करनी पड़ती है। माने 100 का 200। केसरी 2 को रिव्यूज मिले थे एकदम सॉलिड वाले। किसी को पिक्चर खराब तो नहीं लगी है। शायद कुछ लोग ज्यादा ही एक्सपेट कर रहे थे। उनका भी पैसा बर्बाद तो नहीं हुआ होगा। लेकिन दिक्कत यह है 100 परसेंट पॉजिटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में कुछ खास कमाई की नहीं वो भी ऐसे एक्टर को लेकर जो कंटेंट कैटेगरी वन में आता है। अक्षय कुमार और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इन दोनों की आपस में कुछ बन नहीं रही है। पता नहीं खिलाड़ी भैया को किसकी बुरी नजर लग गई है। बैक टू बैक सॉलिड कंटेंट सिनेमा बना रहे है। लेकिन लोग थिएटर में इनकी फिल्में देखने नहीं जा रहे हैं और यह सिलसिला केसरी 2 भी तोड़ नहीं पाई है। फिर से अक्षय फिल्म से पब्लिक ने दूरी बनाई है।

3 दिन में ले देके केसरी 2 ने इंडिया के अंदर 30 करोड़ का नंबर जैसे तैसे टच तो कर लिया लेकिन मंडे को फिल्म का कलेक्शन इसकी किस्मत डिसाइड करेगा ऐसा बोला गया और बैड न्यूज यह है स्ट्रांग कंटेंट प्लस खतरनाक वर्ल्ड ऑफ माउथ मिलने के बाद भी मंडे को केसरी 2 का कलेक्शन जिनता सोचा उससे काफी पीछे रह गया मतलब 4 दिनों में 35 करोड़ के आसपास केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पे लगा दिया है जो बजट के 50 परसेंट से भी कम है। अब मेकर्स ने थोड़ा सा तड़म तो लगाया है और इस बार ट्यूसडे को नेशनल सिनेमा डे बताके टिकट का प्राइस 99 पे सेट करवाया है। माने मंगलवार को पैसा ही पैसा होगा। अब केसरी 2 के बॉक्सा ऑफिस का देखने के दो नजरिए बेचे जा रहे है। एक नेगोटिव वाला है जिसमें साफ बोल दिया गया है अक्षय अब सुपरस्टार कहलाने के लायक नहीं है।

सिंकदर जैसी फिल्म जिसको 100 परसेंट नेगेटिव रिव्यूज मिले। पिक्चर लीक भी हो गई रिलीज से पहले उसके बावजूद सलमान के स्टारडम ने 24 घंटे में 30 करोड़ कमाए इंडिया के अंदर । मतलब जो काम करने में अक्षय 3 दिन लग गए वो सलमान खान ने 1 दिन में कर दिया था। अब कुछ लोगों के हिसाब से इन दोनों का कंपैरिजन हो ही नहीं सकता । दूसरी तरफ इसी चीज को दूसरे नजरिए से दिखाने की कोशिश हो रही है। सिंकदर रिलीज हुई थी हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा स्क्रीनंस के साथ। जबकि केसरी 2 को रिली किया गया है उसके आधे शोज़ नंबर पे। फिल्म को सनी देओल की जाट से भी लड़ना पड़ा स्क्रीनंस का बंटवारा करना पड़ा ऊपर से कहां एक तरफ मास सिनेमा दूसरी तरफ सॉलिड कंटेंट वाली फिल्म उसका 30 करोड़ कोई बड़ी बात नहीं। और इसका 3 दिना में 30 करोड़ कोई बुरी बात नहीं। और तो और कुछ लोग बोल रहे है अक्षय तो फिल्म करने की फीस भी नहीं लेते। वो प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर काम करते हैं।

अगर फिल्म प्रॉफिट कमाएगी तो अक्षय को सैलरी मिलेगी वरना नुकसान बांट लेंगे। अब किसकी सुने? किसकी बातों पर यकीन करें? बेचारी पब्ल्कि हो गई है कंफ्यूज। जबकि सच कुछ और ही है। जिसके बारे में मैंने रिलीज से एक दिन पहले ही बता दिया था। समोसा और सिनेमा ये दोनों आपस में मिलकर जहर का काम करते है और धीरे-धीरे थिएटर से पब्लिक को गायब कर देते है। वहीं सेम केसरी 2 के साथ हुआ। फिल्म अच्छी बनी है। मुझे तो बहुत पंसद आई लेकिन मेकर्स ने जिस तरीके से जबरदस्ती इसको हिट बनाने का ट्राई किया और मिठाई की दुकान से समोसे खरीद लिए उसने लोगों का फिल्म से भरोसा ही उठा दिया।

जो लोग सच में भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं उस पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। कितने में बिके या फिर किसके घर में पनीर बनेगा? यह सवाल पूछे जा रहे थे। सच में मैंने भी पढ़ा कई जगह पे केसरी 2 को ऑस्कर में भेजने की डिमांड कर रहे हैं। यह सब पढ़ने के बाद वैसे भी लोग समझ जाते हैं दाल में कुछ काला नहीं पूरी दाल ही काली है। फिर से इसका सबसे बड़ा नुकसान अक्षय कुमार को झेलना पड़ेगा। पहले स्काई फोर्स पे खुलेआत इल्जाम लगे थे। अब केसरी 2 के रिव्यूज और कलेक्शन में इतना फर्क। जो क्रेडिट इस बंदे को हर फिल्म में कमाल की एक्टिंग करने के लिए बनता है वह इनको मेकर्स की आजीबोगरीब गलतियों की वजह से कभी नहीं मिलता है। जिस हिसाब से केसरी 2 की गाड़ी चल रही है,पिक्चर लाइफ टाइम 70-80 करोड़ तक पहुंच गई तो पब्लिक और भगवान दोनों को थैंक यू बोलना पड़ेगा। क्योंकि जाट ने उधर सेंचुरी मार दी है ओर हो सकता है स्क्रीनंस फिर से सनी देओल केसरी 2 से वापस छीन लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *