Ramayana का टीजर जल्‍द ही आने वाला इस तारीख को।

रामायण का टीजर तारीख क्या है

कुछ समय पहले खबर आई थी कि मुबंई में हुई वेब समिट में रणबीर कपूर की रामायण का टीजर रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब इसे आगे खिसका दिया गया है। ऐसा रण बीर कपूर के कहने पर किया गया है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर नमित मल्‍होत्रा ने बताया पहलगाम में हुए अटैक के बाद टीजर लॉन्च  के बाद टाल दिया गया। अब यह टीजर कब रिलीज होगा इस लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्‍म का टीजर 2 मिनट 36 सेकंड लंबा है। सीबीएफसी ने इसके 3 डी वर्जन को यू सर्टिफिकेट दिया है। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए कहा कि वह रामायण की क्‍वालिटि देखकर अचंभित है।  

क्या लगता है आपको 150 सेकंड थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया किसी फिल्म का सिर्फ नाम अनाउंस करने के लिए वो भी ऐसा नाम जो सबको ऑलरेडी पहले से पता है। रामायण का टाइटल अनाउंसमेंट पिछले 24 घंटे में शायद बड़ी न्यूज यही सुनी होगी ऐसी फिल्म बन सकती है। जिसके बारे में अगले 24 महीने बात हो सकती है। रामायण पार्ट 1 रिलीज होगी दिवाली 2026 और उसके बाद पार्ट 2 अगली दिवाली 2027 को आएगा। इसके बाद शायद पूरे इंडिया सिनेमा का नक्शा बदल जाएगा। हां तो ओरिजिनल सवाल 150 सेंकड किसी फिल्म के टाइटल को अनाउंस करने के लिए जरूरत से ज्यादा लंबा हो गया जी बिल्कुल नहीं क्योंकि सिर्फ टाइटल नहीं तूफान आने वाला है।

रामायण का बजट कितना होगा

एक तरफ 100 करोड़ लगाा के 900 करोड़ कमाने वाला एनिमल दूसरी तरफ 100 करोड़ को 1200 करोड़ में बदलने वाले रॉकी भाई जिनसे बॉलीवुड क्या हॉलीवुड भी डरता है। दोनों एक साथ एक फिल्म में आएंगे तो रिकॉर्डस बिना सोचे ही बन जाएंगे। लेकिन कहते हैं ना फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन तो इस हिसाब से 150 करोड़ काफी कम रहेंगे क्योंकि दांव पर पूरे 840 करोड़ लगे होंगे। पार्ट वन प्लस पार्ट टू का कंबाइंड बजट है जो रामायण में खर्च किया जाएगा। सोचो कितना कॉन्फिडेंस होगा उस फिल्‍म के मेकर को अपने सिनेमा में जिसको सिर्फ फिल्‍म को हिट कराने के लिए 1500 करोड़ के पार जाना पड़ेगा। पांच चीजें बताता हूं आपको जो रामायण के 2 मिनट 36 सेकंड के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियों में देखने को मिलेंगी। कुर्सी की पेटी बांध लीजि।  

(1) टीजर के अंदर अगले टीजर का हिट मिलेगा। इस बार तो सिर्फ नाम बताया जा रहा है लेकिन साथ में यह भी बताएंगे कि दिवाली 2025 में फिर से लौट के आएंगे क्‍योंकि तब मूलाकत होगी हमारी पहली बार रामायण के प्रॉपर टीजर से फिल्‍म के कुछ सीन्स को इसी साल दिवाली पे वायरल किया जाएगा जिससे पूरा इंडियन सिनेमा हिल जाएगा।

(2) इसी अनांउसमेंट वीडियो में बहुत सारे कांसेप्‍ट आर्टसभी देखने को मिलेंगे याने कि एनिमेटेड पेटिंग्स जिनसे इंस्‍पायर्ड हो के रियल फिल्‍म के सीन्‍स को बनाया जाएगा। सेम टू सेम कुछ ऐसा ही हुआ था

 जब ब्रह्मास्त्र पार्ट वन रिलीज हुआ था। वो फिल्‍म भी स्‍पेशल इफेक्‍ट से भरी पड़ी थी और रामायण को तो बनाई वह कंपनी रही है जो वीएफएक्‍स के लिए ऑस्‍कर जीत गई है। फिलहाल ऐसा बता रहें है कि डायरेक्‍ट नितेश तिवारी को फिल्‍म के अंदर इमोशंस और रामायण की इज्‍जत संभालने की जिम्‍मेदारी दी गई है। जबकि एक्‍शन सीन्‍स और स्‍पेशल इफेक्‍टस इसके लीड प्रोड्यूसर खुद संभालने वाले हैं। वो फिल्‍म की एक-एक वीएफएक्‍स डिटेल में खुद से काम करने वाले हैं। जिसका सैंपल इस नए वीडियों में मिलेगा।

(3) पहली बार रामायण की प्रॉपर कास्टिंग के बारे में ऑफिशियल तरीके से पब्लिक को बताया जाएगा। एक दो तीन नहीं कम से कम 15 चेहरों को इस वीडियों में रिवील किया जाएगा। अरुण गोविल सर एस महाराज दशरथ, कुणाल कपूर भगवान इंद्र बनेंगें। लारा दत्ता कैकई रवि दुबे एस लक्ष्मण, सीवा चड्डा मंथरा बनेगी। बहुत बड़ी लिस्‍ट है। एक-एक करके पहली बार सारे नाम पब्लिक किए जांएगे। इससे लोग समझ जाएंगे मेकर्सरामायण को कितनी पैनी नजरों से प्‍लान कर रहे हैं। एक-एक कैरेक्‍टर पर ध्‍यान दे रहे है।

(4) बहुत ज्‍यादा तो नहीं लेकिन थोड़े चांसेस बनते हैं‍ कि फिल्‍म की लीड कास्‍ट रणबीर कपूर एस भगवान राम, साईं पल्‍लवी एस माता सीता,यश एस रावण और सनी देओल एस भ्‍गवान हनुमान। इन सबको वीडियों में वैसे तो एंड तक छुपा के रखा जाएगा लेकिन छोटी-सी झलक दिखाई जा सकती है इनकी फिल्‍म के अंदर ऑफिशियल लुक के साथ। ऐसे चलते फिरते डायलॉग्‍स बोलते हुए नजर नहींआएंगे शायद। लेकिन या तो कॉन्‍सेप्‍ट आर्ट की मदद से या फिर ज्‍यादा मेहरबान हुए तो प्रॉपर लुक के साथ इनको रिवील किया जाएगा। और अंदर की खबर यह है एकदम लास्‍ट में सबसे आखिरी यश को रिवील किया जाएगा। उनका लुक इस अनांउसमेंट वीडियो का एक्‍स फैक्टर बताया जा रहा है।

अब यह पांचवी बात पे मुझे ज्‍यादा भरोसातो नहीं है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि इस अनाउंसमेंट वीडियो में किसी तरीके से आदि पुरुष की गलती ना दोहराने का वादा भी किया जाए। यह कैसे होगा ऐसे डायरेक्‍टली कोई दूसरी फिल्‍म को तो खराब बोलेगा नहीं। लेकिन शायदइस अनाउंसमेट वीडियोंमें जिक्रकिया जाएगा कि रामायण वन और टू में टोटल 600 दिन का काम किया जाएगा।जबकि  आदि पुरुष सिर्फ 103 दिन में फिनिश हो गई थी। इतना बड़ा अंतर दोनों फिल्‍मों के बीच में जबकि सेम सब्‍जेक्‍ट है। साफ दिखाता है दोनोंफिल्‍म बनाने वाले लोगों में कितना फर्क है।

अब कहानी में टविस्‍ट यह है कि 156 सेकंड का टीजरआएगा उसमें क्‍या-क्‍या दिखाया जाएगा यह सब तो फिर भी पता चल गया।लेकिन यह टीजर आएगाकब  वह कोई नहीं जानता। लेकिन हां इतना पता है जिस दिन आएगा वो पूरे दिन सिर्फ रामायण का नाम लिया जाएगा। आसान सवाल पूछूं रामायण की कहानी सबको पता है। फिर भी यह फिल्‍म 2000 करोड़ के ताले तोड़ेगी। हां कि ना      

One thought on “Ramayana का टीजर जल्‍द ही आने वाला इस तारीख को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *