SSMB29 विक्रम खूंखकार विलेन- मेहश बाबू से भिड़ाने के लिए विक्रम काे लाया गया है।

एस एस राजमौली ने अपनी फिल्म एस एस एम बी 29 की शूटिंग शुरू कर दी है । मेंकर्स ये अनांउस कर चुके हैं कि महेश बाबू प्रिंयका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड कास्ट का हिस्सा हैं। बीते कुछ समय से फिल्म को लेकर अलग – अलग अपडेट्स आते रहते हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक बड़े एक्शन ब्लॉक को लेकर नया अपडेट आया है।

एस एस राजा मौली और महेश बाबू इस वक्त एस एस एमबी 29 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक मेगा बजट प्रोजेक्ट है जिसके लिए दोनों दिन-रात मेहनत कर रहे है। बाहुबली की तरह इस फिल्म की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए भी काफी ध्यान दिया जा रहा है।

बावजूद इसके एक खबर उड़ रही है कि राजामौली महेश के साथ किसी और भी बड़े कद के सुपरस्टार को इस फिल्म से जोड़ना चाहते है। रिपोर्टस के माने तो इसके लिए उन्होंने तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम को अप्रोच किया है। डेकन क्रॉनिकल ने सोर्स के हवले से छपी एक रिपोर्ट में बताया राजा मौली ने विक्रम से अपनी फिल्म में एक अहम रोल के लिए बात की है। लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है वो ऐसा एक्टर ढूंढ रहे है,

जो महेश बाबू की लोकप्रियता और रुतबे की बराबरी कर सके और विक्रम अपनी शानदार एक्टिंग और बड़े फैन बेस के चलते इस रोल के लिए एकदम फिट माने जा रहे है। इस सोर्स ने आगे बताया विक्रम तेलुगु दर्शकों के लिए कोई नया नाम नहीं है क्योंकि उन्होंने अपरिचित, आई, और पोन्न्यिन सेलवन जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी हैं उनकी पहचान देशभर में है खासकर तमिल दर्शकों के बीच जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए बेहतरीन चॉइस बनाती है। ये कोई पहली बार नहीं है। जब विक्रम के इस फिल्‍म से जुड़ने की खबर सामने आई है।

इससे पहले 2024 में भी ऐसी रिपोर्टस आई थी कि विक्रम इस फिल्‍म का हिस्‍सा हो सकते है। इस बारे में जब खुद विक्रम से पूछा गया तो उन्होंने कहा राजामौली और मैं टच में है। मैं भविष्‍य में उनके साथ एक ना एक फिल्‍म तो जरूर करूंगा। फिलहाल महेश बाबू के फिल्‍म पर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है। एस एसएमबी 29 राजा मौली का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। वह हमेशा से महेश बाबू को एक नए अवतार में पेश करना चाहते थे।

इस एक्‍शन एडवेंचर फिल्‍म में भी उन्‍होंने ऐसा ही किया है। फिल्‍म का बजट 1000 करोड़ है जो इसे भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा फिल्‍म बनाता है। बताया जा रहा है कि महेश इसमें एक आर्कियोलॉजिस्‍ट की भूमिका निभाएंगे जो कि डायनासोर से लड़ता नजर आएगा। इस बार कुछ जरूरी सीन्स की शूटिंग होनी थी जिसके लिए फिल्‍म के मेकर अफ्रीका भी गया थे। फिल्‍म के तीन शेड्यूल की शूटिंग अब तक पूरी की जा चुकी है। महेश के अलावा इस फिल्‍म में प्रिंयका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी है। इस प्रोजेक्‍ट में और भी एक्टर जुड़ सकते है।

ऐसा कहा जा रहा है कि एसएसएसबी 29 मार्च 2027 में रिलीज हो सकती है। हालांकि ऐसा सिर्फ मीडिया रिपोर्टस के हवाले से ही लिखा जा रहा है। मेकर्स ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

यह फिल्‍म 2027 में रिलीज हो सकती है। प्रोजेक्‍ट से जुडें जो भी अपडेटस आएंगे वो आपको हमारे वेबसाइट पर मिलते रहेंगे ।

आप सभी का धन्यवाद कि

आप हमारी वेबसाइट में आए।

Disclaimer

हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की आलोचना नहीं करती है। हमारा सिर्फ उद्धेश्य यह है कि लोगों तक फिल्मों की दुनिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है। किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जाता है। हमारी वेबसाइट काम किसी भी वेबसाइट का जानकारी कॉपी करने का काम नहीं करती है। आपसे विनती है कि हमारी वेबसाइट को प्यार देने के लिए शुक्रिया ।

SSMB29 रिलीज डेट

एसएसएसबी 29 मार्च 2027 में रिलीज हो सकती है

https://movietalc.com/2025/04/20/ssmb29-movie-update-3000-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2/

One thought on “SSMB29 विक्रम खूंखकार विलेन- मेहश बाबू से भिड़ाने के लिए विक्रम काे लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *