SSMB29 movie update -3000 लोग इस एक्शन ब्लॉक के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगें ।

एस एस राजमौली ने अपनी फिल्म एस एस एम बी 29 की शूटिंग शुरू कर दी है । मेंकर्स ये अनांउस कर चुके हैं कि महेश बाबू प्रिंयका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड कास्ट का हिस्सा हैं। बीते कुछ समय से फिल्म को लेकर अलग – अलग अपडेट्स आते रहते हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक बड़े एक्शन ब्लॉक को लेकर नया अपडेट आया है।

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टीम बोट पर यह हिस्सा शूट करने वाली है। कहा जा रहा है कि वह इंडियन सिनेमा के अब तक के सबसे एंबिशियस एक्शन सीन में से एक होगा। इस सीन की शूटिंग शूरू करने से पहले महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन ट्रेनिंग भी करेंगे। रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया इस एक्शन ब्लॉक में पानी,आग और बहुत सारी त‍बाही है। इसे बहुत बड़े स्केल पर माउंट किया जाएगा। जहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की कोरियोग्राफी होगी। इस एक्शन ब्लाक को पूरे मई और जून में शूट किया जाएगा।

लीड कास्ट के अलावा 3000 लोग इस एक्शन ब्लॉक के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगें । एक्टर्स दो हफ्ते के लिए कड़ी ट्रेनिंग करेंगें। उसके बाद इस हिस्से को हैदराबाद में फिल्माया जाएगा। मेंकर्स की प्लानिंग ऐसी है कि सभी एक्टर्स को एक साथ यह एक्शन ब्लॉक शूट नहीं करना होगा। सभी के हिस्से अलग – अलग शूट किए जाएंगे ताकि वो अपने दूसरे प्रोजेक्टस का काम भी संभाल सके।

रिपोर्ट में आगे बताया गया प्रिंयका पहले अपने हिस्से की शूटिंग करेगी। उसके बाद महेश बाबू फिल्म से जुडेंगें। पृथ्वीराज सुकुमारन अपना हिस्सा शूट करेंगे। उसके बाद वह मेघना गुलजार की फिल्म दायरा पर काम शुरू करेगे। एस एस एम बी 29 की शूटिंग ओडिशा में शुुरू हुई थी। हालांकि मेकर्स चाहते हैं कि इसे भर के लोकेशन पर शूट किया जाए। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि फिल्म की ग्लोबल अपील बनाई जा सके।

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले खबर चल रही थी कि राजमौली विदेशी स्टूडियो से भी बातचीत कर रहे हैं। आर आर आर के बाद दुनिया भर की नजर उन पर है। ऐसे में वह एसएसएमबी 29 को इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से ही माउंट कर रहे हैं। बता दे कि यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म है जहां माइथोलॉजी वाली एलिमेंट भी होगी। फिल्म में महेश बाबू को किरदार हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एसएसएसबी 29 मार्च 2027 में रिलीज हो सकती है। हालांकि ऐसा सिर्फ मीडिया रिपोर्टस के हवाले से ही लिखा जा रहा है। मेकर्स ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

One thought on “SSMB29 movie update -3000 लोग इस एक्शन ब्लॉक के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *