
Housefull 5 Box Office: दो दिन में ₹54 करोड़, दो एंडिंग्स की वजह से दोबारा देख रहे लोग!
अक्षय कुमार की Housefull 5 Box Office में सिर्फ दो दिनों में ₹54 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म की दो अलग-अलग एंडिंग्स और मल्टीस्टारर कास्ट दर्शकों को बार-बार थिएटर खींच रही है। पहले दिन ₹24 करोड़ और दूसरे दिन ₹30 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म ने जबरदस्त पकड़ बनाई है, जो इसे…