War 2 Spy Universe : Jim, Kabir, Alpha, और bobby Deol से जुड़ी पांच बातें मिस कर दी !

वॉर 2 का टीजर आया जिससे ऑडियंस दो हिस्से में बंंट गए , जानिए क्याें एनटीआर को विलेन मान रहें हैं, लोग और क्या हैं जिम से कनेक्शन?

जानिए वाॅर 2 टीजर के 5 छीपे राज , अल्फा कौन है? क्या जिम फिर लोटा हैं, क्याें कबीर का किरदार Grey Zone में आया है!

वॉर 2 का टीजर ऑडियंस क्यों हो गई दो हिस्सों में

फाइनली 2025 की सबसे बड़ी फिल्म वॉर 2 का टीजर आ गया और जैसा अक्सर किसी बड़ी फिल्म के आने में होता हैं, ऑडियंस का रिएक्शन 50-50 में डिवाइड हो गया। कुछ लोग बोल रहे है। एनटीआर एस विलेन में मजा नहीं आया तो कुछ वॉर 2 के टीजर को थम्स अप का एड बता रहे हैं और कुछ लोगे बोल रहें है कि सिर्फ कियारा आडवाणी देखने लायक है। ऐसा बोले जा रहे हैं।

मेरी पर्सनल राय

पर्सनली मेरी टीजर से इतनी सी शिकायत है, कि अयान मुखर्जी जैसे डायरेक्टर को वीएफएक्स में थोड़ा ध्यान देना चाहिए था। ब्रह्मास्त्र के बाद ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब टीजर हिट है या फ्लॉप वह फैसला आप लोग कमेंट्स में कर लेना । फिलहाल मैं आपको पांच पॉइंट्स बताने जा रहा हूं, जो वॉर 2 के टीजर में हो के भी किसी को दिखाई नहीं दिए।

सबसे पहले गुड न्यूज

उससे पहले एक गुड न्यूज बता देता हूं। जैसा रिएक्शन वॉर 2 के टीज़र को मिला है, उसके बाद सीरियसली YRF AND TEAM खालिद के कैरेक्टर को वापस लोन का मूड बना रहे हैा। काफी लोगों ने पॉइंट आउट किया जैसा competition वॉर में टाइगर ने ऋतिक को दिया वैसा कुछ करने में एनटीआर फिलहाल थोड़ा पीछे दिख रहे हैं। लोग टाइगर श्रॉफ के कैमियो की डिमांड कर रहे हैं , तो इस फिल्म में जिस तरीके से लोग टाइगर के कैरेक्टर को इतना हाईलाइट कर रहे हैं फ्यूचर में स्पाई यूनिवर्स में टाइगर का कमबैक 1000 प्रतिशत गांरटी है।

वॉर 2 का जिम से कनेक्शन

वॉर 2 के टीजर का जिम से कनेक्शन क्या है? आपाको दिख रहा है , एचआर वर्सेस एनटीआर , लेकिन यह लड़ाई एचआर वर्सेस जिम में जाके खत्म नहीं हो सकती हैं। वॉर 2 के टीजर में डायलॉग नहीं धमकी थी कि मेरी नजर तुझ पे कब से है, कबीर तू इंडिया का बेस्ट एजेंट था लेकिन अब नहीं रहेगा। एनटीआर का कैरेक्टर कबीर के पीछे पड़ा है, और यह मामला प्रोफेशनल से ज्यादा इमोशनल लग रहा है। पठान ने बताया था रॉ के दो सबसे बेस्ट एजेंट थे , जिम और कबीर। बाद में कबीर तो जिंदा बच गया , लेकिन जिम मर के एक विलेन बनके वापस आ गया। अब आप यह मान लो एनटीआर वाला कैरेक्टर किसी तरीके से जिम से जुड़ा होगा और यह अपनी फैमिली का बदला लेने के लिए कबीर का पीछा कर रहा होगा। इसका सबसे बड़ा सबूत टीजर में है। एनटीआर के कैरेक्टर का एंट्री सीन जिसमें वो हैंड ग्रेनेड्स लेकर सोमालियन लोगों से लड़ाइे कर रहा हैं। वो सेम सोमालियन हैं जिन्होंने जिम को टॉर्चर किया था जो सीन पठान में दिखाया था। सच में मजा आ जाएगा अगर वॉर 2 में छोटा सा ही लेकिन जॉन इब्राहिम का कैमियो देखने को मिल जाएगा। वो भी एस एनटीआर के छोटे भाई जिसकी मौत की कीमत कबीर की चुकानी पड़ेगी। तैयार रहना इस यूनिवर्स में ऐसी फिल्म भी बनेगी जिसमें यह तिगड़ी एक दूसरे के साथ दिखेगी।

ये सिर्फ वॉर नहीं वर्ल्ड वॉर हैं ।

टीजर से इतना तो पक्का हैं, फिल्म में इन दोनों के आमने- सामने पांच-छह जबरदस्त एक्शन सीन्स बताए जा रहे हैं। हैंड टू हैंड पानी के अंदर, हवा में, प्लेन के ऊपर और भी बहुत कुछ। चाहे यह दोनों आपस में जितना लड़ लें, लेकिन एक बात टीजर से पक्की है कि इस फिल्म का विलेन इन दोनों में से कोई भी नहीं है। कोई तीसरा ही है जिससे मिलकर इन दोनों को लड़ना पड़ेगा। याद है टाइगर 3 पोस्ट क्रेडिट में कर्नल लूथरा ने बोला था कि कबीर एक शैतान का पीछा कर रहा हैं और उनको डर है वह खुद एक शैतान में बदल जाएगा। अब जैसे बैटमेन वर्सेस सुपरमैन में होता है, पहले दोनों हीरों आपस में लड़ते हैंं।फिर बाद में जाके एक साथ मिलकर किसी बड़ी मछली का शिकार करते हैं। वॉर 2 की बड़ी मछली कोई और नहीं एनिमल के बॉबी देओल हो सकते हैं। जो इस स्पाई यूनिवर्स को वॉर 2 के बाद आने वाली अगली फिल्म से जोड़ सकते हैं।

अल्फा कौन है?

वॉर 2 के टीजर में अल्फा का जिक्र तक नहीं किया गया। लेकिन यह शब्द अल्फा कुछ और नहीं। बॉबी देओल के कैरेक्टर का कोड नेम तो नहीं है , जिसका पीछा कबीर कर रहा हैं। यह मास्क आर्मी का मास्टरमाइंड हो सकता हैं , अल्फा। वैसे एक कंफर्म न्यूज यह हैं, वाॅर 2 में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को कैमियो किया गया हैं। जिसका कनेक्शन कहीं ना कहीं बॉबी देओल से जुड़ा हो सकता हैं। टीजर में दोनों एर्क्टस का एक्शन और इमोशन तो दिखा दिया लेकिन कहीं ना कही यह आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल नए कैरेक्टर्स की मदद से फिल्म की कहानी रोमांस बढ़ा सकते हैं। अगर दिमाग लगा के वॉर 2 के मेन विलेन तक पहुंचना है। बॉबी देओल वो थेनोस हो सकते हैं। जिनकी वजह से जिम मारा गया और कबीर को विलेन बनना पड़ा और एनटीआर को अपने ही दूसरे एजेंट की जान का दुश्मन बना दिया।

क्या पठान और टाइगर आएंगे ?

ऐसा पक्का-पक्का तो नहीं हैं , लेकिन वो स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ही क्या जिसमें पठान और टाइगर का कैमियो देखने ना मिले? टीजर के एंड में वह बर्फ वाला सीन जहां तक दिमाग जाता हैं वॉर 2 के टीजर में जैसा नजर आता हैं। कबीर और एनटीआर एक-दूसरे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन यह बात पक्की हो चुकी है, एनटीआर का कैरेक्टर सिर्फ एक फिल्म के लिए इस यूनिवर्स से नहीं जुड़ा है। वह आगे और भी मूवीस में आएंगे , बल्कि उनके पास्ट को लेकर YRF के मेकर्स अलग से फिल्म भी बनाएंगे। मतलब एचआर और एनटीआर के फिल्म में दोनों का जिंदा बचाना हैं तो किसी ना किसी को तो इनके बीच में आना पड़ेगा। इस झगड़े को सुलझाना पड़ेगा। पठान के पोस्ट क्रेडिट में बोला था कि इन दोनों बच्चों पे नहीं छोड़ सकते। हम दोनाें को ही कुछ करना पड़ेगा। वॉर 2 में दोबारा दर्शन देने से बेहतर और क्या होगाा। टीजर ना सही लेकिन मुझे लगता हैं,ट्रेलर में टाइगर का स्कार्फ या फिर पठान का म्यूजिक कुछ तो सुनने या देखने को मिल जाएगा जिससे वॉर 2 का हाइफ अगले लेवल पर चला जाएगा।

कबीर हीरो से विलेन क्यों बना ?

सवाल जिस वजह से यह वॉर 2 बन रही है। कबीर को अचानक से हुआ क्या? हीरो से विलेन बनना पड़ा । इस तरह टीजर में एंट्री क्यों एंट्री करना पड़ा? इसके पीछे सीक्रेट क्या हैं? जिसने वॉर 1 देखी है वो बहुत आसानी से वॉर 2 के टीजर में कबीर के कैरेक्टर को समझ गया होगा। इनका स्टाइल हैं जिस दुश्मन से लड़ना है, पहले खुद उसके जैसा बनना हैं। ज्यादा चौंकना मत अगर वॉर 2 में कबीर जो खून खराबा कर रहा हैं। वह किसी और को इंप्रेस करने के लिए कर रहा हैं। अल्फा की टीम में आने के लिए खुद अल्फा जैसा बन रहा हैं। इनका मिशन है , अल्फा को पकड़ना और एनटीआर का मिशन हैं,‍ जिम के गद्दार दोस्त को पकड़ना। जब यह दोनों आपस में टकराएंगे तो स्पाई यूनिवर्स के बहुत सारे दरवाजे खुल जाएंगे । लेकिन Interesting हैं , यह चाइना वाला एंगल एक तीर से दो शिकार पाकिस्‍तान कैरेक्टर का इस्तेमाल ना करके बॉयकॉट से बच गए और स्पाई यूनिवर्स को बोनस कैरेक्टर्स मिल गया।

इतना सा दिमाग मैंने लगाया बाकी का आप पे छोड़ रहा हूं।

वॉर 2 के बारे में क्या सोचत हैं?

कमेंट में बताना मत भूलना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *